Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजापान में भूकंप से भारी तबाही, 18 घंटे में आए 155 झटके,...

जापान में भूकंप से भारी तबाही, 18 घंटे में आए 155 झटके, अब तक 24 की मौत

Japan Earthquake

जापान में लोग काफी दहशत में हैं, जहां सोमवार से अब तक करीब 18 घंटों में 155 भूकंप आ चुके हैं। इसमें सबसे तेज झटके इशिकावा में महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 तथा दूसरे की तीव्रता 6 से अधिक थी। जापान के मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 4 बजे बाद से आए ज्यादातर भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3 से अधिक तीव्रता के थे। मंगलवार को कम से कम 6 बड़े झटके महसूस किए गए। जापानी समाचार प्रसारकों ने ढह गई इमारतों, एक बंदरगाह पर डूबी हुई नौकाओं और अनगिनत जले हुए घरों के फुटेज दिखाए जो भूकंप से हुए भारी नुकसान का संकेत देते हैं। कई लोगों ने भूकंप के डर से ठिठुरती ठंड में रातभर घर के बाहर भी रहे है। उधर वाजिमा बंदरगाह कम से कम 4 फीट ऊंची लहरों की चपेट में आ गया और उसी के साथ देश के अन्य हिस्सों में छोटी सुनामी की एक श्रृंखला की सूचना मिली।

Read also: SBI में FD करने पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज:अब 3.50% से लेकर 7% तक इंटरेस्ट मिलेगा, यहां देखें नई ब्याज दरें

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि नए साल के दिन मध्य जापान में आए भूकंप से ‘व्यापक’ क्षति हुई और कई लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पीड़ितों को बचाने के लिए पूरी मशक्कत कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने किशिदा के हवाले से बताया की भूकंप से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत, इमारत ढहना और भी शामिल है।

Japan Earthquake

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments