Tarntaran Car Accident
पंजाब के तरनतारन में धुंध के कारण बड़ा हादसा हो गया। तरनतारन में सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब देखने को मिली। इसी बीच कार-ट्राले के बीच हुए एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को अस्पताल मॉर्चुरी तक पहुंचाया है। वहीं ट्रक व ट्राले को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार व्यक्ति सफेद स्विफ्ट कार में राष्ट्रीय मार्ग 54 पर हरिके बाईपास पर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे दो ट्राले खड़े थे। धुंध में विजिबिलिटी कम होने के कारण स्विफ्ट कार खड़े ट्राले में पीछे से टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार की छत व एक पूरी साइट ट्रक से टकराने के बाद पिचक गई। कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति को तुरंत कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया।
READ ALSO:लुधियाना में गैंगस्टर संदीप की मुश्किलें बढ़ी:1 अवैध पिस्टल, 2 कारें बरामद
ट्राला घसीट आगे ट्रक से टकराया
कार की रफ्तार व टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद खड़ा ट्राला तकरीबन 20 मीटर तक आगे खिसक गया और आगे खड़े ट्रक से टकरा गया। ट्राला ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस ने ट्राला कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कार में बैठे व्यक्तियों के परिवार को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।
Tarntaran Car Accident