Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeSPORTइंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिला:UAE से इंग्लैंड पहुंचने...

इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिला:UAE से इंग्लैंड पहुंचने के बाद परमिशन ले सके; शनिवार तक पहुचेंगे हैदराबाद

English Spinner Shoaib Bashir

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) शोएब के वीजा को UAE में ही अप्रूव कराना चाह रहा था, लेकिन पाकिस्तानी मूल के होने के कारण ऑफ स्पिनर का पेपरवर्क कम्प्लीट होने में समय लग गया।

20 साल के शोएब फिर UAE से इंग्लैंड लौटे। अब वह इंग्लैंड की फ्लाइट से सीधे भारत आएंगे और इसी कंडीशन पर उनका वीजा भी अप्रूव हुआ है। वह शनिवार या रविवार तक इंग्लैंड टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ जाएंगे।

पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं
इंग्लैंड की टीम 2 सप्ताह पहले से UAE के अबू धाबी में भारत दौरे के लिए तैयारी कर रही थी। शोएब भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं, इसलिए वह भी अबू धाबी में थे। उन्हें अपनी टीम के साथ 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचना था। टीम के बाकी खिलाड़ी तो 21 को ही UAE से भारत पहुंच गए, लेकिन उन्हें पाकिस्तानी मूल का होने के कारण पेपरवर्क कम्प्लीट करने में समय लग गया।

शोएब फिर वापस इंग्लैंड लौटे और वहां से फिर वीजा के लिए अप्लाय किया। 24 जनवरी को उनका वीजा अप्रूव हुआ और वह 27 तक भारत पहुंचेंगे। आज यानी 25 जनवरी से पहला टेस्ट शुरू हो रहा है, इसलिए वह इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सके।

बशीर के बिना भारत नहीं जाना चाहते थे स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपने ऑफ स्पिनर के बिना टीम के साथ भारत नहीं जाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे जब बैश के वीजा नहीं मिलने की खबर मिली तब मैंने कहा कहा कि हमें बशीर के बिना नहीं जाना चाहिए, लेकिन मैं जानता था कि ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा। एक लीडर के रूप में जब आपका कोई प्लेयर मुश्किल में हो तो आप भी इमोशनल हो जाते हैं।’

पाकिस्तानी मूल का होने के कारण समस्या हुई
शोएब के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है और वह वहां के सरे शहर में ही पले-बढ़े, लेकिन उनके पेरेंट्स पाकिस्तान से हैं, जो इंग्लैंड में बस चुके हैं। पाकिस्तानी मूल का होने के कारण बशीर के UAE के रास्ते भारत आने में दिक्कतें आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत आने वाले पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को अक्सर वीजा मिलने में देरी हो जाती है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी इसी कारण परेशानी हुई थी। बशीर ने इंग्लैंड पहुंच कर अपना पासपोर्ट बुधवार को सबमिट किया। जिसके बाद बुधवार को ही उनके भारत आने का वीजा भी अप्रूव हो गया।

READ ALSO:रेवाड़ी AIIMS की साइट पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री:फरवरी में शिलान्यास की संभावना; राव इंद्रजीत बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण, LNT को मिला टेंडर

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। टीम में 3 स्पिनर और एक पेसर के साथ 7 बैटर्स को जगह दी गई। 3 स्पिनर्स में जैक लीच, टॉम हार्टले और रेहान अहमद शामिल हैं। हार्टले डेब्यू करेंगे, वहीं रेहान को एक ही टेस्ट का अनुभव है

English Spinner Shoaib Bashir

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments