Land For Job Case
पटना ईडी ऑफिस में लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से करीब 5 घंटे से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान CRPF के 15 जवान ईडी ऑफिस के अंदर पहुंचे हैं। बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लालू के समर्थकों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। केंद्र के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन हुआ है।
लालू यादव सुबह 11 बजे बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे थे। लालू को छोड़कर मीसा भारती ED दफ्तर के सामने दादी जी मंदिर में पूजा करने चली गईं। मीसा ने लालू के लिए ED ऑफिस में ही खाना पहुंचाया। 2 बार दवा भी पहुंचाई।
मीसा ने मीडिया से कहा कि सब कुछ देश के सामने है और देश की जनता सब देख रही है। पिता उठ-बैठ भी नहीं पाते। उन्हें परेशान किया जा रहा है। जो उन लोगों के साथ नहीं है, उसे समन भिजवा देते हैं।
तेजस्वी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। ईडी के अधिकारी ने 19 जनवरी को राबड़ी आवास पर जाकर तीसरा समन रिसीव कराया था। इस समन के मुताबिक, 29 जनवरी को तेजस्वी यादव और 30 जनवरी को लालू यादव से पूछताछ के लिए बुलाया था।
इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं गए थे। सूत्रों की माने तो तेजस्वी ईडी के तीसरे समन पर भी नहीं जाएंगे। रविवार को शाम तक वे पटना में ही थे। आरजेडी सूत्रों की माने तो वे अपनी व्यस्तता को लेकर समय मांग सकते हैं।
Land For Job Case