Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedहरियाणा में जिला प्रशासन ने करवाई लड़की की शादी:DC और सेशन जज...

हरियाणा में जिला प्रशासन ने करवाई लड़की की शादी:DC और सेशन जज भी पहुंची, एप्लीकेशन और इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा

Haryana Girl Marriage Video 

हरियाणा के रोहतक में जिला प्रशासन ने आश्रम में पली-बढ़ी 19 वर्षीय लड़की की शादी करवाई। शादी समारोह शुक्रवार को बाल भवन में हुआ। जहां प्रशासन ने ही बारात का स्वागत किया। दूल्हा और दुल्हन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के साथ DC अजय कुमार भी आशीर्वाद देने पहुंचे।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की चेयरपर्सन रंजीता मेहता और माइक्रोन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी कर्ण विग व उनकी पत्नी निधिमा ने लड़की करिश्मा का कन्यादान किया।

करिश्मा के लिए दूल्हा आवेदन और इंटरव्यू से चुना गया। दूल्हा निक्कू रोहतक के रैनकपुरा का रहने वाला है।
अखबार में विज्ञापन देकर मंगवाए शादी के आवेदन
करिश्मा के लिए वर चुनने की प्रक्रिया बहुत अनोखी रही। महिला आश्रम प्रभारी सुषमा ने बताया कि करिश्मा की शादी के प्रयास DC अजय कुमार ने शुरू किए। उन्होंने अखबार में विज्ञापन दिलवाया। विज्ञापन देखकर करीब 10 दिन में ही 8 से 10 आवेदन आ गए।

इन युवाओं का CTM मुकुंद तंवर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इंटरव्यू लिया। लड़के और लड़की को आमने-सामने बैठाकर भी बात करवाई। उनमें से शॉर्टलिस्ट किए लड़कों में से करिश्मा ने ही अपनी पसंद का वर चुना। अब निक्कू से करिश्मा की शादी हुई।

READ ALSO:02 फरवरी का राशिफल: वृषभ, मिथुन और धनु राशि वालों की बाधाएं होंगी दूर

रैनकपुरा कॉलोनी निवासी निक्कू गुलिया टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर है। पिता ट्रांसपोर्टर और मां गृहिणी है।
करिश्मा बोली- जीवनसाथी चुनने में जिला प्रशासन का हाथ
करिश्मा भी इस शादी से बहुत खुश है। उसका कहना है कि परिवार के रूप में उसे जिला प्रशासन मिला है। जीवनसाथी चुनने में अधिकारियों का बहुत बड़ा हाथ है। वह 4 साल से बाल भवन में रह रही है। इससे पहले वह बाल कल्याण परिषद बहादुरगढ़ में रही।

करिश्मा ने कहा कि बचपन से उसे कोई मिलने नहीं आया। जिला प्रशासन को उसका एक आधार कार्ड मिला था, जिसमें रोहतक का पता था। इसलिए वह रोहतक आ गई। यहीं रहकर 12वीं तक की पढ़ाई की।

Haryana Girl Marriage Video 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments