Road Accident हरियाणा के करनाल में कैथल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की जान चली गई. युवक सुबह दिल्ली से करनाल आया था और रेलवे स्टेशन से कार से घर जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया. यह युवक कुछ दिन बाद कनाडा जाने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
गांव अलीपुर के वरिंदर पाल ने बताया कि उसका चचेरा भाई हरनूर (19) रविवार को अपनी कार करनाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर ट्रेन से दिल्ली चला गया। उन्हें कनाडा जाना था और वह इस संबंध में फाइल लेकर दिल्ली गए। वह आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली से ट्रेन से करनाल लौटे। वह स्टेशन से कार लेकर गांव की ओर आ रहा था।
सुबह जब हरनूर कार से अपने गांव अलीपुर आ रहा था तो कैथल रोड पर गांव सिरसी के पास सड़क के बीच में दो कैंटर खड़े थे। उनकी कार सीधे खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में हरनूर की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये कैंटर तीन दिन से सड़क के बीचों बीच खड़े हैं, कई वाहन चालक इन कैंटरों के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं ।
मृतक के चचेरे भाई वरिंदर ने बताया कि कुछ समय पहले हरनूर ने 12वीं कक्षा पास कर आईईएलटीएस किया था। जिनमें से साढ़े 6 बैंड भी आए. अब वह कनाडा में आगे की पढ़ाई करना चाहते थे। इसी फाइल के सिलसिले में वह दिल्ली गये थे. भाई वरिंदर ने बताया कि हरनूर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसका कोई भाई-बहन नहीं है । Road Accident
सदर थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. उन्होंने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा । Road Accident