Punjab Jalandhar Police
पंजाब के जालंधर में पुलिस ने QR कोड भेजकर पैसे मांगने वाले 4 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 1 महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर केस दर्ज कर लिया है। आज सभी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी। आरोपियों से पुलिस ने करीब पांच हजार रुपए और चार फोन बरामद किए हैं।
थाना रामामंडी पुलिस ने सनी महेंद्रू, अजय निवासी अली मोहल्ला, मिस्टी निवासी भार्गव कैंप, मनप्रीत निवासी अवतार नगर के खिलाफ IPC की धारा 384, 420, 419 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। गुरुवार देर शाम केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था। एक महिला और एक व्यक्ति की शमूलियत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अभी तक करीब 3 मामले ऐसे मिले हैं, जिसमें पता चला है कि उक्त आरोपियों ने पैसे लिए थे। वहीं, पुलिस कॉल डिटेल निकाली गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
30 हजार देने के बाद भी कर रहे थे परेशान
मिली जानकारी के अनुसार, ढिलवां निवासी व्यक्ति को डरा-धमकाकर सभी आरोपी जालंधर-आदमपुर हाईवे पर पैसे लेने के लिए गए थे। आरोपियों ने पीड़ित से एक लाख रुपए की मांग की थी। पीड़ित ने किसी तरह फर्जी पत्रकारों को 30 हजार रुपए दे भी दिए थे। मगर, आरोपियों का पेट इतने से नहीं भरा तो, उन्होंने दोबारा परेशान करना शुरू कर दिया गया था।
घर के निर्माण को अवैध बताकर मांगे थे पैसे
ढिलवां निवासी अमरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर का निर्माण कर रहा था। इस दौरान फर्जी पत्रकारों ने पीड़ित के घर की फोटो खींच ली और इसकी शिकायत नगर निगम जालंधर को देकर कार्रवाई करने की धमकी थी। पीड़ित इतना जानकार नहीं था, जिसके चलते आरोपियों ने पहले पीड़ित से 30 हजार रुपए डरा-धमकाकर ऐंठ लिए।
QR कोड भेजकर ट्रांसफर करवाए पैसे
अमरजीत ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के पेटीएम अकाउंट में उसने QR कोड के जरिए करीब 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। मगर, आरोपियों ने दोबारा उसे तंग करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी और पैसे देने के लिए आरोपियों को बुला लिया।
जब वह पैसे लेने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पीड़ित ने मौके पर एक वीडियो भी बनाया। जिसमें पुलिस आरोपियों के नाम नंबर नोट कर रही है।
Punjab Jalandhar Police