Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeBREAKING NEWSचंडीगढ़ के इतिहास में इतने ट्रैफिक चालान किसी के नहीं:एक्टिवा मालिक बोला-...

चंडीगढ़ के इतिहास में इतने ट्रैफिक चालान किसी के नहीं:एक्टिवा मालिक बोला- पहली गलती;फाइल चेक होने पर 332 वॉयलेशन और 151 चालान निकले

Chandigarh Highest Traffic Challan

चंडीगढ़ में सेकेंड हैंड एक्टिवा जिसकी कीमत करीब 40 हजार और उसको ट्रैफिक पुलिस के कब्जे से छुड़वाने के लिए करीब पौने दो लाख का खर्च। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ट्रैफिक वॉयलेशन का ऐसा ही एक मामला आया है, जो अपने आप में पहला है।

एक्टिवा मालिक गुरिंदर सिंह सैनी ने 332 वॉयलेशन कर रखी हैं, जिसके 151 चालान ऑनलाइन कट चुके हैं। लेकिन मनीमाजरा निवासी सैनी ने अभी तक एक भी चालान का भुगतान नहीं किया है। इन चालानों की कुल कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बनती है।

वह शुक्रवार को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. अमनइंद्र सिंह संधू की कोर्ट में विदाउट हेलमेट के चालान का भुगतान करने आया तो मामले का पता चला। सैनी खुद भी इतने चालान सुनकर हैरान रह गया और गुस्से में नायब कोर्ट से बहस के बाद बिना चालान का भुगतान किए ही कोर्ट से भाग गया।

अब जज ने उसका लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड करने के ऑर्डर कर दिए हैं। साथ ही एसएचओ सेक्टर-36 को नायब कोर्ट से झगड़ा करने, सरकारी काम में बाधा डालने से संबधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सैनी के खिलाफ धारा-186, 332, 353 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सैनी के 90% चालान रेड लाइट जंप के निकले, बिना फाइन ​दिए कोर्ट से भागा
दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने 8 फरवरी को सैनी का विदाउट हेल्मेट का चालान किया और लाइसेंस रख लिया। अगले दिन गुरिंदर चालान का भुगतान करने सीजेएम कोर्ट पहुंचा। वहां चालान स्लिप देखकर जज ने 2000 रुपए का फाइन लिख दिया। इस पर सैनी ने जज से अपील की कि आज तक का उसका पहला चालान है, उसने कभी गलती नहीं की, इसलिए फाइन थोड़ा कम कर दिया जाए। लेकिन जज ने पूरी फाइल चेक की तो चालानों की सेंचुरी लगी हुई थी।

READ ALSO:हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल खत्म:सरकार ने मांगें मानीं; मिलेंगे 3 सैलरी इन्क्रीमेंट, दो दौर की वार्ता के बाद फैसला

जज भी हैरान थे कि इतने सारे चालान और 90 फीसदी रेड लाइट जंप के। जज ने तुरंत उसके लाइसेंस पर लिख दिया कि 6 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस पर सैनी नायब कोर्ट से बहस करने लगा, चिल्लाने लगा। इस पर जज ने एक्टिवा की चाबी लेने को कहा और उसके गैर जमानती वारंट निकाल दिए। सैनी चाबी देकर वहां से बिना फाइन भरे भाग गया। इसके बाद जज ने एसएचओ को उसके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

मार्च 2022 से 7 फरवरी 2024 तक के चालान
सैनी के एक्टिवा के नंबर के आधार पर जो ऑनलाइन रिकॉर्ड मिला है, उसके मुताबिक चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के इतिहास में अब तक इतने चालान किसी के नहीं हुए। सैनी के चालान 27 मार्च 2022 से लेकर 7 फरवरी 2024 तक हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जब से ऑनलाइन चालान शुरू हुए हैं तब से पहला ऐसा केस सामने आया है कि किसी के इतने ज्यादा चालान हों।

Chandigarh Highest Traffic Challan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments