How to lock your aadhar card online
आधार कार्ड आज लगभग देश के सभी लोगों के पास है। आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज भी है और जब इस जरूरी आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो बड़ी दिक्कत हो जाती है। इसे रोकने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है, हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है।
Read also: घरों पर सोलर पैनल वाली योजना अब- पीएम सूर्य घर…
मोबाइल से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करे?
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
- अब ‘My Aadhaar’ के टैब पर क्लिक करे।
- अब Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करे।
- अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डाले।
- इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करे।
- अब ओटीपी डालें। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
How to lock your aadhar card online