Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomePUNJABशंभू बॉर्डर पर बैठे गुरदासपुर के बुजुर्ग किसान की मौत...

शंभू बॉर्डर पर बैठे गुरदासपुर के बुजुर्ग किसान की मौत…

Bharat bandh chaos at punjab haryana border 

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून और कर्जमाफी समेत 12 मांगों को लेकर दिल्ली कूच को आमादा किसान हरियाणा बॉर्डर पर डटे है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण तनाव की स्थिति बनी है। शंभू और दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली कूच के लिए मोर्चा संभाले रखा, लेकिन आगे बढ़ने का प्रयास नहीं किया। शुक्रवार को भारत बंद की अपील के मद्देनजर पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक भी किसानों के हक में उतर आए है। पेट्रोल पंप मालिक वीरवार को 12 से 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चल रही तीसरे दौर की बैठक गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे तक चली।

Read also: किसानों का भारत बंद… दिल्ली के बॉर्डरों पर लगा भारी जाम

इस बैठक के शुरू होते ही किसानों ने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री लखीमपुर खीरी कांड समेत अन्य मांगों पर किसानों के साथ सहमत दिखे, लेकिन एमएसपी की कानूनी गारंटी पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, “आज सरकार और किसान यूनियनों के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। हम सभी शांतिपूर्वक समाधान निकालेंगे।केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा। हम किसानों से भी अपील करेंगे कि हम दिल्ली की तरफ बढ़ते जाएं और बैठकें चलती रहें, दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने घोषणा 3 घंटे टोल फ्री कराने की घोषणा की है, जिस पर सोनीपत में भी यूनियन के पदाधिकारियों ने तैयारी कर ली है। आज सोनीपत के सभी 4 टोल प्लाजा को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फ्री करवाया जाएगा। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करने गए गुरदासपुर के चाचोकी गांव निवासी सरदार ज्ञान सिंह (63) की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। किसानों के मुताबिक, 2 दिन पहले आंसू गैस के गोले से उन्हें दिक्कत हो गई थी। तब तो वे ठीक हो गए थे लेकिन गुरुवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया।शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करने गए गुरदासपुर के चाचोकी गांव निवासी सरदार ज्ञान सिंह (63) की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। 2 दिन पहले आंसू गैस के गोले से उन्हें दिक्कत हो गई थी। तब तो वे ठीक हो गए थे लेकिन गुरुवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Bharat bandh chaos at punjab haryana border 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments