Gurdaspur Batala Government Teacher
बटाला के निकट फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में सरकारी शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। शिक्षक ने किराये के मकान में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान बंठिडा निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक तीन अन्य दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था।
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ चूड़ियां के तालाबवाला मंदिर के सामने वाली गली में चार सरकारी टीचर किराए के मकान में रहते थे और उनमें से बंठिडा निवासी मनप्रीत ने पंखे से फंदा लगा लिया और उसकी मौत हो गई।
घर आने के बाद चला पता
स्कूल की छुट्टी के बाद जब साथी शिक्षक घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद साथी शिक्षकों ने मकान मालिक को सूचना दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई है।
मकान में रहते थे 4 शिक्षक
मृतक मनप्रीत के साथी शिक्षक ने बताया कि हम चार लोग घर में रहते हैं और अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं और अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाते हैं, सुबह सभी लोग अपनी दिनचर्या के अनुसार चले गए, जब हम लगभग 4 बजे आए तो बाहर ताला लगा हुआ पाया। पीछे के दरवाजे से देखा तो मनप्रीत का शव पंखे से लटक रहा था।
READ ALSO: हरियाणा की BJP-JJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव:पूर्व CM हुड्डा ने पेश किया
मृतक के परिजनों को सूचना दी
साथी शिक्षक ने आगे बताया कि मनप्रीत की बातों से कभी नहीं लगा कि वह किसी परेशानी में है, लेकिन तीन दिन बाद उसे खुशी मिलने वाली थी, एक तो वह खुद अपनी पत्नी के साथ प्रोबेशन पीरियड पूरा करके कन्फर्म होने वाला था और तीन दिन बाद पिता बनने वाला था। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना दे रही है
Gurdaspur Batala Government Teacher