Kaamdhenu Sewa Samiti
हरियाणा के पानीपत में कुत्ते के 2 माह के बच्चे का 60 फीट गहरे बोरवेल से रेस्क्यू किया गया। देश को बोरवेल में गिरने वाला प्रिंस नाम का बच्चा तो याद ही होगा। जिसे बचाने के लिए देश की सेना सरकार और प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।
ऐसा ही एक मामला पानीपत की महावीर कॉलोनी से सामने आया है, जहां एक बोरवेल में 2 महीने का एक कुत्ते का पिल्ला गिर गया था। जानकारी के मुताबिक, ये पिल्ला पिछले तीन दिन से 60 फीट गहरे और 6 इंच चौड़े बोरवेल में फंसा हुआ था।
डॉगी तीन दिन से बाहर निकालने के लिए रोता रहा और चिल्लाता रहा। जिसके बाद स्थानीय लोगों को बोरवेल में डॉगी के गिरने का अंदेशा हुआ। और डॉगी को बाहर निकलने का अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन बाहर निकालने में कामयाब नहीं हुए। वहीं स्थानीय लोगों ने डॉगी को जिंदा रखने के लिए खाने पीने की चीज बोरवेल में डाली।
जब बोरवेल में डॉगी के गिरने की खबर कामधेनु सेवा समिति तक पहुंची तो वह करीब 25 लोगों की टीम लेकर मौके पर पहुंची और डॉगी को सुरक्षित बाहर निकालने के कई प्रयास किया। कामधेनु सेवा समिति के सदस्य रिंकू आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पिल्ला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पहले अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर रस्सियों से बांधकर बोरवेल में छोड़ा और पिल्ला की वीडियो बनाई।
जिसमें पता चला कि पिल्ला अभी तक जिंदा है और सुरक्षित है इसके बाद कामधेनु सेवा समिति के सदस्यों ने बोरवेल में पड़ी बड़ी-बड़ी लड़कियों को बाहर निकाला और फिर रस्सी की मदद से नीचे छोड़ा, लेकिन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत और कई प्रयासों के बाद आखिरकार टीम को सफलता मिल ही गई।
READ ALSO: पंजाब विधानसभा में किसान आंदोलन पर जबरदस्त हंगामा:पूरा भाषण नहीं पढ़ सके गवर्नर
पिल्ला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पिल्ला को बाहर आने के बाद खाना खिलाया गया और उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया गया।
Kaamdhenu Sewa Samiti