SSP Sumer Pratap Singh
पंचकूला में डीसीपी के पद पर रहे हरियाणा कॉडर से 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमेर प्रताप सिंह उन्होंने वहां पर कई आपराधिक मामलों को सुलझाते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सुमेर प्रताप सिंह सोमवार को चंडीगढ़ एसएसपी ट्रैफिक का पद संभाल लिया है।
दिसम्बर 2022 में वह पंचकूला डीसीपी नियुक्त गए थे। पद पर बैठते ही एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सडक पर जा रहे अन्य लोगों की जान जोखिम में ड़ाल देते है, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर भी किया जाएगा। दिसम्बर 2022 में वह पंचकूला डीसीपी नियुक्त गए थे।
डीजीपी से मिलने के बाद संभाला पदभार
सोमवार को चंडीगढ़ के नए एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय सेक्टर-9 में पहुंचे। जहां सबसे पहले वो डीजीपी प्रवीर रंजन से मिले। उस दौरान चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर भी मौजूद रही। जहां काफी देर तक तीनों आईपीएस में बातचीत होती रही। मीटिंग खत्म होने के बाद सुमेर प्रताप ङ्क्षसह ने एसएसपी ट्रैफिक का पदभार संभाला।
मनीषा चौधरी के जाने से खाली था पद
चंडीगढ़ एसएसपी ट्रैफिक पद पर पहले हरियाणा कैडर की आईपीएस मनीषा चौधरी तैनात थी। लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा करते हुए पिछले साल 30 नवंबर 2023 को हो गई और वापस अपने कैडर लौट गईं। जिसके बाद से चंडीगढ़ में एसएसपी ट्रैफिक का पद खाली पड़ा था। वहीं पद खाली होने के बाद प्रशासन ने चंडीगढ़ पुलिस एसएसपी कंवरदीप कौर को एसएसपी ट्रैफिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी थी।
READ ALSO:लुधियाना में फिर मिले 25 गायों के शव:लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष
हरियाणा गवर्नर के एडीसी रहे सुमेर प्रताप सिंह
आईपीएस सुमेर प्रताप सिंह ने हरियाणा में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी है। सुमेर सिंह हरियाणा गवर्नर के दो बार एडीसी रह चुके हैं। वहीं सुमेर प्रताप सिंह की एएसपी के तौर पर पहली तैनाती 2014 में पंचकूला में हुई थी। इसके अलावा वह एसपी यमुनानगर, एसपी कैथल, एसपी भिवानी, एसपी टेलिकोम, एसपी लॉ एंड ऑर्डर रहे। सुमेर सिंह एसपी सिक्युरिटी सीआईडी भी तैनात रहे।
SSP Sumer Pratap Singh