Karnal MLA’s Sharp Comment
हरियाणा में करनाल के असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इस बार न सिर्फ उन्होंने CM मनोहर लाल को लेकर तीखी टिप्पणी की है, बल्कि कांग्रेस के पूर्व CPS जिले राम शर्मा को मौका परस्त नेता बता दिया। करनाल में इंद्रजीत गौरया को किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर बधाई देने गोगी करनाल पहुंचे।
शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि इंद्रजीत गौरया के नेशनल स्पोक्सपर्सन बनने से करनाल जिला का नाम रोशन हुआ है। इससे CM मनोहर लाल को थोड़े से कीड़े भी लड़े होंगे। बड़ा दुखी है बेचारा, मैंने कह दिया-इबके जीतैगा नी।
क्योंकि जो भी हरियाणा में फाइनेंस मिनिस्टर बनता है, वह आज तक दोबारा इलेक्शन जीता ही नहीं है। यह मैं नहीं कहता, रिकॉर्ड बोलता है। फाइनेंस मिनिस्टर कटार सिंह, मांगेराम गुप्ता, चौधरी बीरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय, महिंद्र सिंह चट्ठा, कैप्टन अभिमन्यु, जितने भी विधायक फाइनेंस मिनिस्टर बने, वे दोबारा चुनाव जीत ही नहीं पाए।
शमशेर सिंह गोगी अभी से ही रेल डिपार्टमेंट संभालने के सपने देखने लगे हैं। उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस की सरकार में गोगी को फाइनेंस डिपार्टमेंट दे दिया जाता है तो? इस पर गोगी कहते हैं कि मुझे फाइनेंस आता ही नहीं, दो और दो चार मुझे करने आते नहीं, मुझे तो कोई रेल डिपार्टमेंट मिल सकता है और मुझे तो ऐसा ही महकमा बतेरा।
READ ALSO: रियाणा के नए सीएम होंगे नायब सिंह सैनी:खट्टर के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए
बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल होने पर गोगी ने बधाई दी और स्वागत किया, लेकिन जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तो उनको मौका परस्त नेता बता दिया। गोगी ने कहा कि जिले राम कभी कांग्रेस का था ही नहीं। वो तो जुगाड़ ढूंढ रहा था टिकट का। हमें किसी की चुनौती की चिंता नहीं है, हम इलेक्शन लड़ेंगे और जीतेंगे।
हम अपनी सेवा और जनता के प्यार पर विश्वास रखते हैं। हम टिकट के लिए मुंह नहीं मारते फिरते कि टिकट के लिए किसी भी पार्टी में चले जाएं। लोकसभा चुनावों को लेकर गोगी ने कहा कि कांग्रेस की पूरी तैयारी है। जिसको भी हाईकमान टिकट देगी। हम उसको जिताकर भेजेंगे। करनाल से कांग्रेस का ही कैंडिडेट जीतेगा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Karnal MLA’s Sharp Comment