MP Brijendra Singh
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में BJP और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है। इतना ही नहीं, जेजेपी के करीब 5 विधायक भी बीजेपी में जाकर शामिल हो गए हैं। इसी बीच मौजूदा हालातों पर प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देशभर का विपक्ष लगातार तरह-तरह के तंज कस रहा है।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी बड़ा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि, “मैं ज़्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के हरियाणा के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं- “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले”। सांसद सीधे तौर पर बीजेपी पर ही फब्बतियां कस रहे हैं।
हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के भारतीय जनता पार्टी छोड़ने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सीएम ने दो दिन पहले ही तंज कसा था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा है कि दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग खुद नहीं बदलते, खुदा बदलते हैं। उससे पहले डिप्टी सीएम ने एक सभा के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने बीरेंद्र सिंह की धमकी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘तारीख पर तारीख’ देने वाला नेता बताया था।
कांग्रेस जॉइनिंग के बाद बृजेंद्र सिंह ने कहा-” मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन कर रहा हूं। मैं पार्टी के पूरे नेतृत्व को आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ साथ मैं ये जरूर करना चाहूंगा कि कुछ राजनीतिक ऐसे कारण थे, जिसके कारण मुझे ये निर्णय लेना पड़ा। किसानों के कुछ ऐसे मुद्दे थे, जिसको लेकर में भाजपा में असहज था। मजबूरी में मुझे ये फैसला लेना पड़ा।’
अभय चौटाला बोले- गद्दारी थी बुनियाद गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला के चाचा इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला ने भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि गद्दारी हो जिसकी बुनियाद, अंजाम-ए-मीनार होना ही था बर्बाद। यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है। साढ़े 4 साल से लूट मचाई है। सरकार हर स्तर पर फेल हुई है। इस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। भाजपा सत्ता से बाहर होगी, किसी को भी सीएम बनाएं।
सैलजा बोली- जोड़-तोड़ का ड्रामा, जनता को बरगलाने का प्रयासगठबंधन के टूटने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वक्त है बदलाव का, भाजपा-जजपा का ये जोड़-तोड़ का ड्रामा जनता को एक बार फिर से बरगलाने का प्रयास है। साढ़े चार साल तक हरियाणा की जनता की आंखों में धूल झोंकने के बाद यदि आप ये सोच रहे हैं कि जनता सब कुछ भूल जाएगी तो ये आपका भ्रम है, लेकिन निश्चिन्त रहिए आगामी चुनाव में ये भ्रम भी टूट जाएगा।
READ ALSO:असंध विधायक की CM मनोहर पर तीखी टिप्पणी:गोगी बोले- जो फाइनेंस मिनिस्टर बना, फिर दोबारा नहीं जीता
आगामी चुनाव में हरियाणा की जनता कांग्रेस सरकार का चुनाव करेगी, क्योंकि कांग्रेस गरीब वर्ग, हमारा पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है, ये लड़ाई न्याय की है, ये लड़ाई बेरोजगार युवाओं के हक की है। संघर्ष जारी रहेगा… न्याय का हक, मिलने तक।
MP Brijendra Singh