Faridabad Road Accident
फरीदाबाद में मंगलवार किस देश म नशे में धुत्त एक स्कूली बस चालक ने एक दिव्यांग और बच्चे सहित पांच लोगों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की अनियंत्रित बस एक बिजली के खंबे में जा टकराई और उसे भी चकनाचूर कर दिया। हादसे के बाद नशे में धुत्त बस चालक को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और सभी घायलों को फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया।
तस्वीर फरीदाबाद के सेक्टर 55 की है जहां पर निजी अभियान स्कूल की बस में पांच लोगों में टक्कर मार दी और बिजली के खंभे को चकनाचूर कर दिया फिलहाल इस घटना में सभी घायलों को मनसा खान से अस्पताल में इलाज के लिए प्रति कराया गया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल दिव्यांग विष्णु कुमार ने बताया कि वह पास की ही दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए अपने बैटरी वाले रिक्शा से गए थे जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे सेक्टर 56 की ओर से आई रियान स्कूल की स्कूली बस में सीधे उनके ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिसके चलते हैं वह उछलकर दूर जा गिरे उन्हें काफी गंभीर चोटें आई और उनका ई-रिक्शा भी टूट गया। घायल विष्णु ने बताया कि वह पहले से ही दोनों पांव से दिव्यांग हैं और अब उनकी रीड की हड्डी भी टूट गई है जिन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं इस हादसे में घायल रामवती और श्री चंद ने बताया कि वह अपनी 4 साल की पोती को घुमाने के लिए गली से बाहर ही निकले थे की निकलते ही बस ने उन्हें टक्कर मार दी वह लोग दूर जा गिरे और उनकी पोती उछलकर काफी दूर जा गीरी जिसके चलते तीनों को काफी गंभीर चोट आई है उन्हें भी फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। इस हादसे में पांचवें घायल प्रदीप ने बताया कि वह घटनास्थल पर ही थे प्रदीप ने बताया की वह अपनी दुकान पर बैठे थे जो अपने शीशे की दुकान चलाते हैं यह हादसा उनकी दुकान के सामने हुआ इस हादसे में उन्हे भी हल्की फुल्की चोटें आई है घायल दिव्यांग उनका भाई है जिसकी इस हादसे में रीड की हड्डी टूट गई है बल्कि उसका ई रिक्शा टूट गया है।
READ ALSO:हरियाणा की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में:CM सैनी बोले- हमें 48 विधायकों का समर्थन
वियो। वहीं घटना में घायल रामवती और श्री चंद ने बताया की बस इतनी तेज रफ्तार में थी की उसने पहले उन्हें टक्कर मारी फिर बिजली का खंबा चकनाचूर कर दिया।घटना के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और बस चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया । बस चालक काफी नशे में था जो सही से बोल भी नहीं पा रहा था बस एक निजी रियान स्कूल की है । वह चाहते हैं कि इस हादसे को अंजाम देने वाले बस चालक के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन ले ।
Faridabad Road Accident