Preneet Kaur BJP Joining
जाब के पटियाला से रॉयल परिवार की बहू परनीत कौर ने कांग्रेस की मैंबरशिप से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को BJP जॉइन कर ली है। वह 4 बार सांसद बन चुकी हैं। अब उन्होंने ऑफिशियली कांग्रेस को गुड बाय कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।
संभावना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पटियाला से परनीत कौर ही भाजपा की उम्मीदवार होंगी। भाजपा जॉइन करने के बापंद परनीत कौर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ अच्छी पारी खेली। वह बीती बातों पर नहीं जाना चाहती हैं। अब वह भाजपा की लीडरशिप में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
परनीत कौर ने कहा कि भाजपा की नीतियों और कार्यों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। बोलीं कि अब समय आ गया है कि हम उस पार्टी से जुड़ें जो हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर बनाए। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे व्यक्ति जो ऐसा मुमकिन कर सकते हैं।
READ ALSO: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति : पूर्व नौकरशाह सुखबीर संधू, ज्ञानेश कुमार EC नामित
भाजपा महिला मोर्चा प्रधान जय इंदर कौर ने बीते दिन ही एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से कांग्रेस ने उनके पिता को अपमानित किया, उससे हम बहुत आहत हुए। अब उनकी मां BJP जॉइन कर लेंगी और पटियाला से चुनाव लड़ेंगी।
Preneet Kaur BJP Joining