725 Opium Plants Found
चंडीगढ़ में बिना परमिशन अफीम की खेती करना गैरकानूनी है लेकिन उसके बावजूद भी चंडीगढ़ के किशनगढ़ में अफीम की खेती की गई जिसकी सूचना जैसे ही डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) को लगी तो तुरंत डीसीसी के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसविंदर की अगुवाई में टीम ने देर रात किशनगढ़ में रेड की और वहां से अफीम के 725 पौधे बरामद किए
डीसीसी ने मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 18 (सी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है जिनके पहचान नर्सरी के मालिक पंचकूला के रहने वाले समीर कालिया और नया गांव के रहने वाले माली सियाराम के रूप में हुई है
READ ALSO: सिद्धू की 6 साल बाद क्रिकेट कॉमेंट्री में वापसी ,IPL के पहले मैच से करेंगे शुरुआत ..
डीसीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगढ़ चौक के पास स्थित ब्लूमिंग डेल नर्सरी में अफीम की खेती उगाई हुई है जिसके बाद डीसीसी की टीम पहले सिविल ड्रेस में वहां पर गई थी और पाया की अफीम के पौधे लगा रखे हैं और उनके ऊपर लाल रंग के डोडे और फूल खिले हुए थे पूरी जांच करने के बाद देर रात डीसीसी ने पूरी तैयारी के साथ रेड की और 725 अफीम के पौधे बरामद कर लिए
725 Opium Plants Found