Haryana road accident
हरियाणा के पानीपत में एक सड़क हादसा हुआ जिसमे एक बाइक सवार की मौत हो गई है बता दे के पानीपत जिले के बापौली कस्बे में तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे दूसरी बाइक पर सवार 2 दोस्त नीचे गिर गए। जिसमें पक्की सड़क पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा दोस्त बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद से आरोपी और वाहन मालिक लगातार मृतक परिवार से मिलता रहा और मदद की बात कहता रहा, लेकिन अब इनकार कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में भोपाल ने बताया कि वह खोजकीपुर गांव का रहने वाला है। 23 मार्च को वह अपने दोस्त संजीव कुमार निवासी नांगल, तहसील बडौत, जिला बागपत, यूपी के साथ बाइक पर सवार होकर खोजकीपुर से नांगल यूपी जा रहे थे। बाइक संजीव चला रहा था।
रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर जब वे यमुना पुल के पास ठेके के सामने पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार बाइक चालक आया और सीधी टक्कर उनकी बाइक में मारी। टक्कर लगते ही भोपाल कच्ची सड़क पर गिरा, जबकि संजीव पक्की सड़क पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी।
हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक ने कुछ दूरी पर अपनी बाइक को रोका तो उसकी बाइक नंबर HR60M5881 नोट कर लिया था। मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। जिसका फायदा उठा कर आरोपी बाइक समेत वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल की। भोपाल, संजीव को बड़ौत के अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
READ ALSO : इस राशि वाले आर्थिक मामले में बरतें सावधानी,हो सकता है भारी नुकसान , जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
हादसे के बाद से आरोपी, वाहन मालिक उसके व संजीव कुमार के परिवार वालों के पास फैसले के लिए आते रहे। लेकिन अब उन्होंने किसी भी तरह की मदद से मना कर दिया। जिसके के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
Haryana road accident