Ludhiana Dancer Simran Case
पंजाब के लुधियाना में दुगरी इलाके की रहने वाली डांसर सिमरन संधू का डीएसपी के रीडर से झड़प का वीडियो सामने आने के बाद अब पंजाब महिला आयोग ने सुओ मोटो नोटिस जारी किया है। खन्ना की एसएसपी को 1 सप्ताह का समय दिया है कि वह इस मामले में डीएसपी लेवल पर जांच करवाकर रिपोर्ट सौंपे।
उधर, डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने कहा कि अभी महिला आयोग का नोटिस उन्हें मिला नहीं है। नोटिस मिलने पर तुरंत रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
इस मामले में समराला पुलिस ने जगरूप सिंह उर्फ जूपा निवासी गांव रानवा और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया हुआ है। सिमरन का आरोप था कि आरोपियों पर हलकी धाराएं लगाई गई हैं।
सिमरन ने इस मामले में कहा था कि मामला समराला के गिल रिजोर्ट का है। वह 25 हजार की बुकिंग पर प्रोग्राम करने गई थी। यहां मंच के नीचे खड़े एक युवक ने शराब पीकर गलत इशारे किए। फिर उसे स्टेज से नीचे आकर नाचने के लिए कहा। उसने जब मना किया तो उन युवकों ने उसे स्टेज से भागने का इशारा किया।
READ ALSO : हिसार में बदमाशों दहशत ,पिस्टल दिखाकर दवा दुकानदार से मांगे 20 लाख
कुछ लोगों ने वहां बताया कि युवक किसी DSP का रीडर है। सिमरन ने कहा कि जब उसने युवक का विरोध किया तो उसने उससे गाली गलौज की। इस पर उसने भी युवक को गालियां दी हैं। इससे गुस्साए युवक ने उस पर शराब से भरा कांच का गिलास मारा। इस कारण उसने में युवकों को जमकर गालियां दीं।
Ludhiana Dancer Simran Case