Anil Vij On Randeep
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा नेत्री हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। यही नहीं, अनिल विज ने भड़कते हुए रणदीप सुरजेवाला के स्वर्गीय पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला पर भी बड़ा बयान दिया है।
विज ने कहा कि रणदीप सूरजेवाला का हेमा मालिनी के बारे में विवादित बयान देना कोई नई बात नहीं है। यह कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण है। विज ने कहा कि महिलाएं कैसे घरों से बाहर निकलेंगी, इस (रणदीप सुरजेवाला) जैसे भेड़िए इस तरह की बातें करते हैं। सुरजेवाला को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा है, क्या इनकी सोच है। इनके पिता (शमशेर सिंह सुरजेवाला) की एक वीडियो वायरल हुई थी, वह निकाल कर देख लो।
हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने कंगना रनोट के बारे में ऐसी ही टिप्पणी की थी। पूर्व प्रधानमंत्री नर सिंह राव ने एक पुस्तक लिखी थी ‘दी इनसाइडर’। उसमें भी महिलाओं के प्रति क्या विचार है, क्या दृष्टिकोण है, साफ-साफ लिखा हुआ है। नरेंद्र मोदी महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं। 33 फीसदी आरक्षण संसद से पास हो चुका है, लेकिन इसके लिए सोच सुधारनी पड़ेगी। कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा। कैसे महिलाएं घरों से बाहर निकलेंगी।
READ ALSO : केजरीवाल से मुलाकात करना चाहते है CM मान
भाजपा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। आप इसलिए हमें सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें। हम ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं। इसके बाद रणदीप ने कुछ विवादित बोले कहे। उसके आगे कहा कि हम कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि धर्मेंद्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फिल्म स्टार तो हो सकते हैं।
Anil Vij On Randeep