Khatkar Kalan Hunger Strike
आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को पूरे देश में व्रत या भूख हड़ताल की जा रही हैं। इसी कड़ी में AAP ने शहीदे आजम भगत के गांव खटकड़ कलां में सामूहिक भूख हड़ताल करने की रणनीति बनाई है।
इसकी अगुवाई खुद सीएम भगवंत मान करेंगे। पार्टी की तरफ से जिला व तहसील स्तर पर भी प्रोग्राम करवाए जाएंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के लिए CM ने नेताओं के साथ ही वालंटियरों को साधने की तैयारी की है। इसका आगाज शनिवार से होगा। इस महीने CM पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत कई राज्यों का दौरा भी करेंगे।
READ ALSO : कांग्रेस आज से कर सकती है टिकटों पर मंथन पंजाब में इन सीटों पर हो सकता है कोई बड़ा फैसला
AAP अपनी ताकत ही वालंटियरों का मानती है। ऐसे में CM की कोशिश नेताओं के साथ ही वालंटियरों से जुड़ने की है। 6 अप्रैल को मोगा में 12 बजे व जालंधर में तीन बजे वॉलंटियर मिलनी होने जा रही है। मोगा में मालवा से संबंध रखने वाले वॉलंटियर शामिल होंगे, जबकि जालंधर में दोआबा क्षेत्र के नेताओं की मीटिंग रखी गई है। इसमें गांव स्तर के नेता शामिल होंगे। सीएम खुद इन प्रोग्रामों में शिरकत करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक भी पंजाब दौरे पर हैं।
CM भगवंत मान अब हरियाणा से लेकर गुजरात तक के दौरे करेंगे। 8 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में सीएम का प्रोग्राम है। यहां पर वह पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। 16 और 17 को गुजरात में प्रोग्राम रहेगा। गुजरात में पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे। इसके अलावा उनके अन्य प्रोग्राम रहेंगे।
Khatkar Kalan Hunger Strike