Mahendragarh School Bus Accident
महेंद्रगढ़ के कनीना में गुरुवार को हुए भीषण स्कूल बस हादसे के बाद फतेहाबाद जिला प्रशासन जाग गया है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने सुबह-सुबह ही स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने भट्टू रोड मिनी बाईपास चौराहे पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाली स्कूल बसों को रोककर उनकी जांच की।
इस दौरान पांच स्कूल बसों के चालान काटे गए। इनमें से एक बस बिना परमिट और बिना नंबर के चल रही थी। इसके अलावा एक बस में सीटों से अधिक बच्चे सवार पाए गए। इसके बाद स्कूलों में भी जाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई।
शुक्रवार को पुलिस ने जिले भर में स्कूल बसों की जांच के लिए अभियान चलाया है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी हेतराम ने बताया कि दिनभर सभी स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुबह पांच बसों के चालान काटे गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ठीक से काम न करने तथा एक बस में ओवरलोडिंग के कारण चालान काटे गए हैं। साथ ही एक बस का परमिट व नंबर भी नहीं मिला।
READ ALSO : श्री मुक्तसर साहिब में सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटे समेत 4 की मौत
यातायात प्रभारी ने बताया कि कई स्कूल बसें गुजर चुकी हैं, इसलिए अब स्कूलों का दौरा कर स्कूल बसों की फिटनेस और अन्य नियमों की जांच की जाएगी। बसों में नियमों का पालन नहीं किया गया तो चालान काटे जाएंगे।
Mahendragarh School Bus Accident