Water Shortage Update In Mohali
मोहाली शहर के 17 सेक्टरों, फेजों व नगर निगम में शामिल दो गांव के हजारों लोगों को 22 अप्रैल यानी सोमवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि कजौली वाटर वर्क्स फेज 1 से 4 के अंदर बिजली ग्रिड में आ रही खराबी को पावरकॉम द्वारा इस दौरान ठीक किया जाएगा। जिसके चलते वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से यह कदम उठाया गया है। वाटर सप्लाई विभाग का दावा है कि इस दौरान सुबह के समय सामान्य दिनों की पानी की सप्लाई होगी। जबकि दोपहर में सप्लाई बंद रहेगी। शाम को पानी की सप्लाई कम प्रेशर से होगी।
वाटर सप्लाई विभाग के मुताबिक रिपेयर का काम सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके लिए वाटर सप्लाई विभाग व बिजली विभाग ने टीमें गठित कर दी हैं। इस दौरान फेज-1 से सात, गांव मटौर, शाहीमाजरा, फेज-9, 10, 11, और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से पांच में पानी की सप्लाई बाधित होगी। वाटर सप्लाई मंडल दो के कार्यकारी इंजीनियर की तरफ से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं।
READ ALSO : शादी कार्ड के जरिए हरियाणा में बेरोजगारों का विरोध
मोहाली शहर में अब नहरी पानी ही मुहैया करवाया जा रहा है। इसके पीछे विभाग की सोच भूमिगत जल के गिरते स्तर को सुधारना है। अब नए और पुराने सेक्टरों में इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसके अलावा खरड़ में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया
Water Shortage Update In Mohali