Farmers Challenge BJP Leaders
पंजाब में किसानों द्वारा भाजपा नेताओं को दी गई खुली डिबेट की चुनौती को लेकर किसान भवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसान नेताओं को डिबेट के लिए पहुंचे हुए करीब डेढ़ घंटे हो गया है। लेकिन अभी तक भाजपा का कोई भी नेता किसान भवन में नहीं पहुंचा है।
किसानों ने बीजेपी के 5 बड़े नेताओं की कुर्सियां लगाई गई हैं। जिनमें पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ के नाम लिखे हुए है।
किसान नेताओं का कहना है कि 3:00 बजे तक भाजपा नेताओं का इंतजार करेंगेl अगर वह डिबेट में नहीं आएंगे तो तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी रणनीति का ऐलान करेंगे
इस मामले में भाजपा के प्रवक्ता विनीत जोशी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार शुरू से गंभीर रही है। चंडीगढ़ में कई दौर की बातचीत की गई है। वहीं जहां तक आज की बहस की बात है तो उनके नेताओं को कोई इनविटेशन नहीं दिया गया है और ना ही किसी ने उनके नेताओं से टाइम लिया है। आज हमारे नेता लुधियाना और जालंधर में चुनाव को लेकर मीटिंग में व्यस्त है।
READ ALSO : परेड रिहर्सल में हादसा , मलेशिया के 2 नेवी हेलिकॉप्टर टकराए 10 क्रू मेंबर्स की मौत..
किसान नेताओं का कहना है कि बीजेपी के सीनियर नेताओं ने टीवी पर डिबेट के दौरान कहा था कि किसान बार्डर बिना मतलब से बैठे हैं। इनकी मांगे बिल्कुल उचित नहीं हैं। हमारे उम्मीदवारों से सवाल पूछने के बजाय टीवी पर आकर बहस करें। इसलिए हमने डिबेट रखी है।
भाजपा नेताओं से पहले जगह तय करने के लिए कहा था, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। अब किसानों ने सेक्टर-35 किसान भवन को चुना है। चार किसान नेता पूरा दिन तथ्यों व आंकड़ों के साथ वहां पर बैठे है। इस डिबेट से हम लोगों को सारी असलियत बताना चाहते हैं।
Farmers Challenge BJP Leaders