High Speed Creta Car Accident
पंजाब के जालंधर में सोमवार को शाम एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल और बाइक को टक्कर मार दी। पूरी घटना में करीब चार लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जख्मी हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तीन लोगों को तो मामूली इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, 40 वर्षीय माला नाम के व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है, जिसका इलाज जारी है।
माला अपनी साइकिल पर सवार होकर काम से घर लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हो गया। हालांकि क्राइम सीन पर मौजूद माला के रिश्तेदारों ने कहा था कि उसकी मौत हो गई है। इस मामले में थाना सदर के एसएचओ जगदीप सिंह ने कहा- फिलहाल जख्मी का इलाज जारी है। माला के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कब्जे में ले ली है। बता दें कि जहां हादसा हुआ, वह शहर का पॉश एरिया है।
READ ALSO : संसद में भगवंत मान की आवाज बनकर गूंजेगे 13 सांसद – राघव चड्ढा
मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार बच्चे चला रहे थे। जब हादसा हुआ तो तुरंत कार सवार नाबालिग बच्चा वहां से भाग गए थे। जिसके बाद राहगीरों की मदद जख्मी हुए चारों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। गनीमत रही कि उक्त जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
घटना में जख्मी हुए अलीपुर एरिया के रहने वाले मनीष ने बताया कि जालंधर हाइट्स मोड़ से वह आ रहे थे। इतने में पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार आ गई। जोकि करीब 120 की स्पीड में होगी। वह अपने आप को साइड कर पाता इतने में उक्त कार सवारों ने उसे टक्कर मार दी।
जिसके बाद आग जाकर उक्त कार ने एक एक्टिया और साइकिल को टक्कर मारी दी। एक्टिवा सवार लोग कार के ऊपर से होते हुए पीछे आकर गिरे। जिससे वह काफी गंभीर जख्मी हुए। मनीष ने बताया कि घटना में जख्मी एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसे तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया था। मनीष ने बताया कि वह पेंट का काम करता है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो तुरंत टीमें जांच के लिए पहुंच गई थी। जालंधर हाइट्स की पुलिस ने मौके से क्रेटा कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कार होशियारपुर नंबर की थी। जिसके आज दस्तावेज निकलवाए जाएंगे। एसएसओ जगदीप सिंह ने कहा- सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
High Speed Creta Car Accident