PM मोदी के पंडाल की डिजाइन देख भड़के योगी , कहा- पूरा ढंक दिया, घुटन होगी

Date:

CM Yogi Adityanath Prayagraj Visit 

सीएम योगी प्रयागराज में गुरुवार को पीएम मोदी की जनसभा का पंडाल देख नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। पूछा- अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या? जवाब में अफसरों ने कहा- महाराज जी हैंगर लंबा लगा है। इसे अगर हटाएंगे तो कल तक भी पंडाल पूरा नहीं हो पाएगा।

अफसरों ने सीएम को बीच का रास्ता सुझाया। कहा- कुछ करते हैं…। मंच के सामने के कुछ पर्दे हटा देते हैं। बाकी स्ट्रक्चर लगा रहेगा। इस पर योगी ने कहा- हां, जरूरी है।

मोदी महाकुंभ की तैयारियों के बीच शुक्रवार यानी कल प्रयागराज आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम की तैयारियों को देखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। यह सीएम का 15 दिन में तीसरा प्रयागराज दौरा था।

गुरुवार दोपहर सबसे पहले योगी संगम नोज पहुंचे। यहां गंगाजल का आचमन किया, फिर महाकुंभ में मोदी की जनसभा स्थल पहुंचे। मंच को देखा। अफसरों ने सीएम को बताया कि पंडाल में 15 हजार लोगों के बैठने की जगह है। पंडाल में 40 ब्लॉक बनाए गए हैं।

READ ALSO :लोगों को नेताओं से ज्यादा डॉक्टरों पर भरोसा – CM योगी

इस दौरान सीएम ने अफसरों से कहा- मंच को अलग बनाते या फिर पब्लिक के लिए अलग पंडाल कर देते। मंच के सामने 10 फीट का स्पेस खुला रखना चाहिए, इससे वेंटिलेशन बना रहेगा। क्या पर्दे से पूरा कवर करने की जरूरत है?

इस पर अफसरों ने कहा- महाराज जी बगल से पर्दे खोल देते हैं। योगी ने कहा- बगल से खोलने पर उतना वेंटिलेशन नहीं बनेगा, जितना ऊपर खुला रखने से।
जनसभा स्थल से सीएम महाकुंभ के सेक्टर-1 में बने केंद्रीय अस्पताल पहुंचे। यहां अफसरों से अस्पताल के बारे में जाना। इसके बाद अक्षय वट की परिक्रमा की। सप्त ऋषि की मूर्ति के साथ फोटो क्लिक कराई, फिर हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, केंद्रीय मंत्री नंदी गोपाल गुप्ता नंदी भी रहे।

CM Yogi Adityanath Prayagraj Visit 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related