Inter State Gang Arrest
अमृतसर पुलिस ने खरड़ के एक फ्लैट से इंटर-स्टेट संगठित अपराध सिंडीकेट के सरगना को उसके चार साथियों सहित गिरफ्तार किया है। DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लाए थे और यहां लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस MP के हथियार सप्लायरों की जानकारी हासिल करने में जुट गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सिंडीकेट के सरगना की पहचान अमृतसर के प्रेम नगर के रहने वाले जय शर्मा उर्फ सुखा पिस्तौल अंबरसरिया के तौर पर हुई है। जबकि चार सदस्यों की पहचान अमृतसर की संधू कालोनी के निखिल शर्मा उर्फ लाला, अमृतसर के कोट खालसा के मौनी, अर्पित ठाकुर और करन शर्मा दोनों निवासी श्री नैना देवी, बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है। दोषी सुखा पिस्तौल का पुराना अपराधिक रिकार्ड है जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, छीना झपटी और चोरी के सात मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से दो .32 बोर के पिस्तौल सहित तीन मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सुखा पिस्तौल द्वारा अपने साथियों सहित मध्य प्रदेश के खंडवा में नाजायज हथियारों की खरीद- फरोख्त करने के संबंध में मिली सूचना के बाद थाना सिविल लाइन अमृतसर की टीमों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। मध्य प्रदेश से वापस आने पर पुलिस टीमों ने खरड़ में उनके ठिकानों का पता लगा लिया।
एडीसीपी सीटी- 2 अभिमन्यु राणा की निगरानी में पुलिस टीमों ने खरड़ के फ्लैट में छापेमारी की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़े में से 2 पिस्तौल सहित हथियार बरामद किए हैं।
Read Also ; बीजेपी नेता रिंकू ने जालधंर में AAP पर इंडस्ट्री मालिकों को धमकाने का लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी विरोधी गिरोह के सदस्यों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की नई धारा 111 (संगठित अपराध) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
Inter State Gang Arrest