Jalandhar Phillaur Police
जालंधर में फिल्लौर पुलिस ने हाई-स्पीड चेक पोस्ट के दौरान 19.50 लाख रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलेश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से बरामद नगदी की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
फिल्लौर थाने के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी ने जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रात करीब 11 बजे पुलिस ने चेक पोस्ट पर एक सफेद रंग की वैगनार कार (पीबी-05-एआर-0472) को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें एक बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई।
नगदी मिलने पर हित नाका पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर वीडियोग्राफी शुरू कर दी और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत नगदी जब्त कर ली और नकदी के दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन देर रात तीनों नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। थाने में जब बैग से निकाली गई नकदी की गिनती की गई तो वह 19,50,455 रुपए निकली।
Read Also : नेपाल के काठमांडू में हुआ दर्दनाक विमान हादसा , 18 की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब कार में सवार तीनों लोग नगदी का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह द्वारा आगे की जांच शुरू की गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त पैसा कहां से आया और किसे दिया जाना था।
Jalandhar Phillaur Police