Give your best पंजाब के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नया अभियान ‘गिव योर बेस्ट’ शुरू किया है। इसमें छात्रों के लिए सुबह स्कूल से पहले और शाम को स्कूल के बाद अतिरिक्त निःशुल्क कक्षाएं होंगी।
इस अभियान के तहत 12वीं कक्षा के छात्रों को NEET, JEE और CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखा है. साथ ही इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
READ ALSO : लुधियाना में NIA की रेड, सिमरजीत सिंह के करीबी कंग से पूछताछ, बाबा बघेल से जुड़े लिंक खंगाले
सितंबर टेस्ट में प्राप्त अंकों के अनुसार छात्रों को तीन समूहों में विभाजित किया जाएगा। इनमें 40 फीसदी से कम अंक वाले छात्रों का समूह भी होगा. दूसरा समूह 40 से 80 प्रतिशत अंक वालों का होगा और तीसरा समूह 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों का होगा। साथ ही छात्रों की कमियां भी दूर की जाएंगी। शिक्षकों को छात्रों को अतिरिक्त कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस संबंध में सभी रिकार्ड स्कूल प्रधानाचार्यों द्वारा एकत्रित किए जाएंगे। कहा कि शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. उम्मीद है कि इससे स्कूलों के नतीजे बेहतर होंगे. हाल के दिनों में देखा गया है कि कई जिलों में छात्रों का वार्षिक रिजल्ट काफी खराब रहता है.Give your best