Food Supply Employee Rs 10 Lakh Lottery
फाजिल्का में पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर निकला है l फूड सप्लाई विभाग के कर्मचारी को 10 लाख की लॉटरी लगी है l लॉटरी एजेंट को जब इसका पता चला तो उसने टिकट खरीदार को फोन किया, लेकिन टिकट खरीदार को यकीन नहीं हुआ l आखिरकार लॉटरी एजेंट मिठाई का डिब्बा लेकर उनके घर पर पहुंचा, जिसके बाद उन्हें भरोसा हुआ कि वह 10 लाख के मालिक बन गए हैं l
फाजिल्का के कैंट रोड निवासी फूड सप्लाई विभाग में तैनात कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि वह फूड सप्लाई विभाग में तैनात है। उनकी पत्नी तेजस्वी गांव बनवाला के सरकारी स्कूल में अध्यापक है l वह 2007 से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं l जिन्हें कभी कभार दो या तीन हजार तक के इनाम निकले हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद थीl कि एक न एक दिन उनकी बड़ी लॉटरी जरूर निकलेगी l अब इस बार उनके द्वारा राखी बंपर खरीदा गया था l जिसका पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 10 लाख का इनाम उन्हें निकला है l
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें फोन कर बताया गया कि उन्हें 10 लाख की लॉटरी लगी है, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ l आखिरकार लॉटरी एजेंट खजानचंद बाजार से मिठाई का डिब्बा लेकर बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ कि उनकी 10 लाख की लॉटरी लगी है l सरकारी महिला अध्यापक तेजस्वी का कहना है कि उनका पति पिछले कई वर्षों से लाटरी का टिकट खरीदते आ रहे है और आज उन्हें लॉटरी निकलने की बेहद खुशी है l
Read Also : वो 7 चेहरे, जिनके सीने में दफन कोलकाता रेप-मर्डर केस में दरिंदगी !
लाटरी एजेंट खजान चंद वर्मा का कहना है कि वह कई वर्षों से गलियों में जाकर लोगों को टिकत बेचते हैं। राकेश कुमार उनसे पिछले लंबे समय से लॉटरी के टिकट खरीदते आ रहे हैंl उन्होंने बताया कि उन्होंने जब भी लॉटरी का टिकट खरीदा तो हमेशा बड़े इनाम वाला का बंपर ही खरीदा l आज उनके द्वारा बेचे गए टिकट नंबर 872978 पर करीब 10 लाख रुपए का इनाम निकला है l
Food Supply Employee Rs 10 Lakh Lottery