Kedarnath Helicopter Crash
केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास शनिवार सुबह करीब 8 बजे एक हेलिकॉप्टर घाटी में गिर गया। इसे वायुसेना के MI-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। हवा के असर और हेलिकॉप्टर के वजन से बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके कारण पायलट ने उसे लिनचोली के पास थारू कैंप घाटी में ड्रॉप कर दिया।
दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर 24 मई को खराब हो गया था। इसमें 6 यात्री सवार थे। हेलिकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग से पहले हवा में 8 बार लहराया था। तभी से यह हेलीपैड पर खड़ा था। इसकी गौचर एयरबेस पर रिपेयरिंग होनी थी।
हेलिकॉप्टर में न तो कोई यात्री था, न सामान, इसलिए किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ऐहतियातन SDRF के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की।
3 महीने से हेलीपैड पर खड़ा था, गौचर में रिपेयरिंग होनी थी दरअसल, 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उसे ही आज सुबह एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान MI-17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को देखते हुए पायलट ने हेलिकाॅप्टर को घाटी में ही सुरक्षितत जगह ड्रॉप कर दिया।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक हेलिकॉप्टर को थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर ड्रॉप करना पड़ा, अगर ऐसा नहीं करते तो MI-17 को नुकसान की संभावना थी। SDRF के मुताबिक रेस्क्यू टीम को पुलिस पोस्ट लिनचोली से हादसे की खबर मिली थी।
24 मई को हादसे से पहले हेलिकॉप्टर हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले ही हवा में लहराने लगा था। हेलिकॉप्टर को कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर यात्रियों की मदद की और उन्हें मंदिर तक पहुंचाया था। हेलिकॉप्टर में सवार तमिलनाडु के 6 श्रद्धालु के नाम शिवाजी, उल्लूबैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी थे।
Read Also : CIA ने तीन बदमाशों को दबोचा:दुकान में लूटपाट, फायरिंग कर हुए थे फरार
भारी बर्फबारी के बीच हेलिकॉप्टर के उड़ने का एक वीडियो सामने आया था। हेलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन कंपनी का था, जो केदारनाथ यात्रियों को लेकर आया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वही फंस गया और उड़ान नहीं भर पाया। जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच उस वक्त बर्फबारी नहीं हो रही थी लेकिन लैंडिंग के दौरान अचानक केदार घाटी में तेज बर्फबारी हुई जिस वजह से हेलीकॉप्टर को लैंडिंग करने में दिक्कत आई और उसे सेफ जगह लेंडिंग कराई गई
Kedarnath Helicopter Crash