Panchayat Elections Update
पंजाब सरकार अक्टूबर महीने में पंचायती चुनाव करवा सकती हैं। पंचायतों को भंग करने के बाद अब पंचायत समितियों को भी भंग कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) चुनाव होने तक पंचायतों का कामकाज देखेंगे।
बता दें कि पंजाब में 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। शेष 153 में से 76 पंचायत समितियां सरकार ने भंग कर दी हैं। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Read Also : क्या आपको भी सफ़र के दौरान होती है उलटी ?सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ये ट्रिक; जानें कितनी असरदार
Panchayat Elections Update