Girl Went Abroad And Blocked Husband
फाजिल्का के जलालाबाद थाना सिटी पुलिस ने एक युवक की पत्नी सहित उसके सास- ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि लड़की द्वारा शादी करने और विदेश ले जाने का झांसा देकर युवक के साथ 10 लाख रुपए और 10 तोला सोने की ठगी की गई l
थाना सिटी जलालाबाद के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस के पास जश्नप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि रिश्तेदारी में लड़की ने आईलेट्स की हुई है और उसका स्टूडेंट वीजा लगा हुआ है l लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं कि वह उसे कनाडा भेज सके l इसी दौरान दोनों परिवारों में चली बातचीत के बाद उसका रिश्ता उक्त लड़की के साथ कर दिया गया l इसके बाद 10 अक्टूबर 2020 को उसकी शादी हो गई l जिसमे उसे कहा गया था कि लड़की पर पैसा खर्च कर वह उसे कनाडा भेज दे और बाद में वह उसे अपने पास बुला लेगी lइसी के चलते उसने अपनी पत्नी को लाखों रुपए खर्च कर कनाडा भेज दिया l जिसमें उसके द्वारा जहाज की टिकट का खर्च, ढाई लाख रुपए नकदी, डेढ़ लाख के कपड़े व लैपटॉप सहित अन्य सामान खरीद कर दिया गया l हालांकि इसके इलावा उसके द्वारा कॉलेज फीस के लिए पत्नी के बैंक खाते में 2 लाख से अधिक रुपए जमा करवाए गए l लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उससे करीब 15 लाख रुपए की मांग की गई और कहा गया कि यह पैसा देने के बाद ही वह कनाडा आ पाएगा l
Read Also : Amazon सेल से पहले iPhone 15 मिल रहा है इतना सस्ता , क़ीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान
जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि उनके साथ धोखा किया गया है l सच्चाई पता चलने के बाद लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने उनके मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया l पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जशनप्रीत सिंह की पत्नी नवलीन कौर, ससुर मुख्तियार सिंह और सास जगजीत कौर के खिलाफ शादी करवाने और विदेश ले जाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए और 10 तोला सोने की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है l
Girl Went Abroad And Blocked Husband