Rahul Gandhi Haryana Election
हरियाणा में चुनावी हलचल जोरों पर है। आज से महज 3 दिन बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूरा फोकस हरियाणा पर है। हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस नेताओं के झगड़े की खबर सामने आई थी। राहुल गांधी ने आखिरकार इस पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि जंगल में कई शेर होते हैं, तो वो अक्सर आपस में भिड़ जाते हैं। मगर मैं फिर से सबको एक कर देता हूं।
राहुल गांधी ने हरियाणा में आज विजय संकल्प यात्रा की। इस दौरान जब राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं के बीच टकराव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। राहुल गांधी ने टकराव की खबरों पर हामी भरते हुए कहा कि जंगल में तो एक शेर होता है लेकिन कांग्रेस के पास तो कई शेर हैं। इनके सामने कोई नहीं टिक सकता है। कभी-कभी हमारे शेर आपस में भिड़ जाते हैं, लेकिन मैं सबको एक कर देता हूं।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं में टकराव का जिक्र पिछले कई दिनों से सामने आ रहा था। सांसद कुमारी सैलजा ने बगावत के तार छेड़ दिए थे। कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे थे। खबरों तो यहां तक थीं कि कुमारी सैलजा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रचार से भी किनारा कर लिया था। मगर राहुल गांधी ने हाथ से जाती बाजी को फिर से जीत लिया।
Read Also : पंजाब CM मान के नए कैबिनेट मंत्री ने बुलाई बागवानी विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बीते दिन हरियाणा में राहुल गांधी ने कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा का हाथ मिलवाया था। इसी के साथ राहुल गांधी ने कांग्रेस में एकजुटता का संदेश दिया। कुमारी सैलजा ने बयान देते हुए कहा कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। हम कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में लगे हैं।
Rahul Gandhi Haryana Election