Punjab Government Agriculture Policy
कृषि पॉलिसी को लेकर आज (बुधवार) पंजाब सरकार और किसानों के बीच एक अहम मीटिंग हुई है। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां की अगुवाई में चली। इस दौरान किसानों की तरफ से सरकार को 24 सुझाव दिए गए हैं। किसान मंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा दिए गए सुझावों पर किया विचार किया जाएगा।
पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में किसानों से दोबारा मीटिंग की जाएगी । भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों का प्रतिनिधिमंडल मीटिंग में शामिल हुआ। उन्होंने विस्तार से पॉलिसी की अच्छी बातों और खामियों को बताया है। हमारी कोशिश यही है कि किसान अच्छे से खेती कर पाए।
किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें तय समय पर पॉलिसी की कॉपी मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने विस्तार से उसकी स्टडी की है। इसके बाद उन्होंने माहिरों से स्टडी करने के बाद पॉलिसी में शामिल करने का सुझाव दिया है। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने बताया कि विस्तार से मीटिंग हुई। उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को सुनेगी।
Read Also : पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान:पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
सितंबर माह में पंजाब सरकार का मानसून सेशन हुआ था। इस दाैरान कृषि पॉलिसी को लेकर चंडीगढ़ में पहुंचे थे। चंडीगढ प्रशासन ने करीब 15 साल के बाद किसानों को शर्तों के साथ प्रदर्शन की अनुमति दे दी थी। इस दौरान किसानों ने सेक्टर-34 से मटका चौक तक मार्च निकाला था।
Punjab Government Agriculture Policy