Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSहरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया,पेंशन धारकों को भी लाभ

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया,पेंशन धारकों को भी लाभ

Haryana Dearness Allowance Hike

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार (23 अक्टूबर) को सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसे लेकर फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

ऑर्डर में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी इससे राहत मिलेगी। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा। ये आदेश 1 जुलाई 2024 से ही प्रभावी रहेंगे।

इससे पहले सरकार ने जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया था। तब कर्मचारियों और पेंशन धारकों का DA 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था। वहीं सरकार ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के नए सचिव की नियुक्ति कर दी है। 2011 बैच के HCS अधिकारी अजय चोपड़ा को यह जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अभी बोर्ड के सचिव का पद खाली था। हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद बोर्ड में सचिव के रूप में यह पहली नियुक्ति है।

अजय कुमार बोर्ड सचिव के साथ-साथ CEO जिला परिषद भिवानी का काम भी देखेंगे। HCS अधिकारी अजय चोपड़ा की पहली पोस्टिंग हिसार में बतौर जीएम रोडवेज के तौर पर हुई थी। वे मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं |

Read Also : ” किताब के चक्कर में ईमान बेच गई ” बबीता फोगाट का साक्षी मलिक पर पलटवार

31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्‌टी

हरियाणा सरकार ने दीपावली का अवकाश 1 नवंबर (शुक्रवार) के बजाय 31 अक्टूबर (गुरुवार) को घोषित किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से इसे लेकर सोमवार देर रात नए आदेश जारी किए गए थे। आदेश के मुताबिक प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीपावली त्योहार के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा।वहीं स्कूलों में छोटी दिवाली की 30 अक्टूबर (बुधवार) को छुट्‌टी रहेगी। शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को लेटर लिखा गया है।

Haryana Dearness Allowance Hike

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments