Friday, October 25, 2024
Google search engine
Friday, October 25, 2024
HomeSPORTIND vs NZ सीरीज के बीच शमी की हो सकती है टेस्ट...

IND vs NZ सीरीज के बीच शमी की हो सकती है टेस्ट में वापसी

Mohammed Shami Test Match

भारतीय टीम इन दिनों 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच भारतीय टीम को गंवाना पड़ा था। वहीं दूसरा मैच 24 अक्टूर से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वह जल्द ही टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शमी रणजी ट्रॉफी के जरिए टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दो रणजी मैच खेल सकते हैं। शमी विश्व कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से दूर हैं। लगभग एक साल से पहले उन्होंने एक भी मैच भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है। लेकिन नवंबर के मध्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले शमी का जादू रणजी में दिख सकता है। बंगाल की ओर से वह आगामी मैच खेल सकते हैं।

पहले टेस्ट मैच के बाद शमी ने बेंगलुरु में भारतीय कोचिंग युनिट के साथ काफी समय बिताया था। उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर को भी गेंदबाजी की थी। इस दौरान शमी ने घंटों ट्रेनिंग के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

Read Also : नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

शमी भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूप में अहम है। वह जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर दोनों एंड से विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए सक्षम है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए शमी मुश्किल परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने तीनों ही प्रारूप में भारत के लिए साबित भी किया है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट झटके हैं। जबकि 101 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 195 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। टी-20 में उन्होंने 23 मैच 24 विकेट हासिल किए हैं।

Mohammed Shami Test Match

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments