Thursday, November 14, 2024
Google search engine
Thursday, November 14, 2024
HomeBREAKING NEWSलुधियाना में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या , मिले14 नए...

लुधियाना में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या , मिले14 नए मरीज

 Ludhiana Dengue Sting Continues 

पंजाब के लुधियाना में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। आए दिन डेंगू के डंक से लोग बीमार पड़ रहे है। नवंबर महीने में सर्दी न पड़ने के कारण डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छरों के डंक को बढ़ा दिया है। अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या 300 पार हो चुकी है। अकेले अक्टूबर महीने में ही 176 से अधिक केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार जिले में अक्टूबर और नवंबर माह में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह मौसम डेंगू मच्छरों के अनुकूल चल रहा है। दिसंबर में जब रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे और दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, तब जाकर डेंगू के डंक में कमी आएगी। ऐसे में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए।

हालाकि पिछले वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह तक डेंगू के मरीजों की संख्या 750 से अधिक हो गई थी। जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ. शीतल के मुताबिक दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में मरीजों की संख्या में कमी आ सकती है। माहिर डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू के मच्छर जिन में और शाम के वक्त काटते है। इसलिए ऐसे कपड़े पहने,जिसमें पूरा शरीर ढका हो।

माहिरों के मुताबिक अक्टूबर और नवंबर महीने में डेंगू मरीज ज्यादा मिलते हैं। लेकिन पिछले वर्षों के मुकाबले यह आंकड़ा फिलहाल अभी कम है। नवंबर तक डेंगू का प्रकोप रहता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। अब मौसम भी बदल गया है। सुबह शाम हल्की ठंड शुरू हो गई है।

Read Also : हमारे त्योहार और परंपराएं हमारी विरासत का हिस्सा : मुख्यमंत्री योगी

लोगों को डेंगू मच्छरों से बचाव को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें पूरा शरीर ढका हुआ हो। रात को सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। सुबह के वक्त पांव को ढककर रखें। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं क्योंकि इनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर होती है।

 Ludhiana Dengue Sting Continues 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments