Election Code Of Conduct
पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के पति कांग्रेस के प्रदेश प्रधान एंव सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। दोनों पर चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है। दोनों नेताओं को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।
भाजपा नेता मनप्रीत बादल कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान वह वहां पर मौजूद लोगों को केंद्र सरकार में नौकरी दिलाने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब रोडवेज का जीएम उन्हें जानता है। वहीं, रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। कुछ दिन रेलवे मंत्री गिद्दड़बाहा में रहेंगे।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी। हालांकि मनप्रीत बादल ने बाद में कहा था कि वह युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए सी पाइंट सेंटर की बात कर रहे थे। जहां पर युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
Read Also : हरियाणा में गेहूं बुआई पर ₹3600 देगी सरकार ,प्रति एकड़ मिलेगा लाभ
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से हुई थी। राजा वड़िंग ने खुद इस संबंधी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। भाजपा ने इस मामले को उठाया था। भाजपा नेताओं का आरोप था कि उन्होंने वहां पर जाकर चुनाव प्रचार किया। लाेगाें को उनके पक्ष में मतदान के लिए कहा। बाद में पोस्ट पर लिखी जानकारी बदल दी गई थी।
Election Code Of Conduct