CM Yogi On Congress
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में एनडीए उम्मीदवारों की एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘योगी’ वाले बयान पर जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है। सीएम ने कहा कि खड़गे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था। भारत जब अंग्रेज़ों के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था। इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओ को चुन चुनकर मार रहा थी। इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था। इसमें इनकी माता जी और परिवार मारा गया,लेकिन खड़गे जी इसको नहीं कहते। क्योंकि जानते हैं कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।
बता दें कि अभी हाल में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली में बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गये हैं। वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं भाजपा नेता से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहनें या यदि आप संन्यासी हैं तो ‘गेरुआ’ कपड़े पहनें, लेकिन फिर राजनीति से बाहर हो जाएं।
Read Also : मनप्रीत बादल और राजा वड़िंग पर EC का एक्शन , नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब
खरगे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को “हिंदू विरोधी” और “सनातन विरोधी” बताया था। भाजपा ने कहा कि यह पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो “भगवा आतंकवाद” और “हिंदू आतंक” के बारे में बात करती है। जब खड़गे कह रहे हैं कि आदित्यनाथ की गेरुआ पोशाक को राजनीति में कैसे नहीं लाया जाना चाहिए, तो वह मुस्लिम धार्मिक नेताओं के बारे में ऐसा नहीं कहेंगे।
CM Yogi On Congress