CM Yogi Road Show
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में शनिवार शाम को रोड शो करने जा रहे हैं। उनका रोड शो चाणक्य चौक से शुरू होगा। 20 नवंबर को गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। वह भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे।
सीएम योगी उसी वाहन से रोड शो करेंगे, जिस वाहन से लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था। सीएम योगी खुले वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन करेंगे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद है। रोड शो में प्रवेश करने वाले लोगों को हाथ में भाजपा का बैंड पहनना पड़ रहा है।
Read Also : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मृत बच्चों के परिजनों को मिलेगा इतने लाख रुपए का मुआवजा, CM योगी ने किया ऐलान
चाणक्य चौक से प्रताप विहार स्थित डीएववी चौक के बीच 1,200 मीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित होंगे, 10 क्विंटल से अधिक फूलों से उनके ऊपर पुष्पवर्षा की जाएगी। लगभग एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति रोड शो के कार्यक्रम में रहने की संभावना है।
CM Yogi Road Show