Wednesday, January 15, 2025

फरीदाबाद में खाने के विवाद पर कत्ल :दो हत्यारोपी गिरफ्तार, दोस्तों के साथ जा रहा था युवक, नुकीले हथियार से किया हमला

Date:

Faridabad Ayush Murder Case Two Arrested

हरियाणा के फ़रीदाबाद में आयुष हत्याकांड में अपराध शाखा DLF की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि, सत्यनारायण निवासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुष (18) की हत्या करने के मामले में 7 जनवरी को थाना मुजेसर में केस दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत आरोपियों की धर-पकड़ करने के निर्देश दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने दो आरोपी पंकज सिंह (36) और जिलाजीत (20) को सुरुरपुर एरिया से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, हत्यारोपियों की पहचान पंकज सिंह निवासी गांव सरिया गोपाल भाकुरिया जिला मोतिहार पूर्वी चंपारण, बिहार हाल निवासी गांव कुरैशीपुर तथा जिलाजीत निवासी गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर, यूपी हाल निवासी गांव मुजेसर के रुप में हुई है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं पर वरुण निवासी संजय कॉलोनी भी नौकरी करता है। 6 जनवरी को उनका वरुण के साथ कंपनी के अंदर खाना खाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया।

READ ALSO : प्रियंका गाँधी ने बिधूड़ी के बयान को बताया बेहूदा :कहा- फालूत बातों पर चर्चा नहीं करना, BJP नेता ने कहा था- प्रियंका के गालों…

कंपनी की छुट्टी के बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में खडे़ हो गए। रास्ते में वरुण के साथ उसका भाई व दोस्त मिले थे। मृतक आयुष भी उनके साथ था। जहां पर आरोपियों ने उनके साथ झगड़ा किया।आयुष को नुकीली चीज से चोट मारी, जिससे आयुष घायल हो गया था। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Faridabad Ayush Murder Case Two Arrested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related