Delhi Assembly Election 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इस बीच पार्टी ने शुक्रवार (22 नवंबर) को ‘रेवड़ी पे चर्चा’ कैंपेन लॉन्च किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कई बार ये कह चुके हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं, ये बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमें बताए कि ये मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं.
सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की कहती है कि ये मुफ्त की सुविधाएं बंद होनी चाहिए. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो ये मुफ्त की सुविधाएं बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है उसने ये मुफ्त सुविधाएं किसी भी राज्य में नहीं दी है तो दिल्ली में भी नहीं देगी.
Read Also : ‘द राजा साहब’ में मालविका मोहनन संग इश्क लड़ाते नजर आएंगे प्रभास , जानें क्या पर हुई गाने की शूटिंग
‘बीजेपी अपने 20 राज्यों में नहीं दे रही मुफ्त रेवड़ी’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमनें दिल्ली की जनता के लिए वैसे तो बहुत काम किए हैं लेकिन मौटे तौर पर छह मुफ्त सुविधाएं हैं जिनमें 24 घंटे बिजली है और वो भी मुफ्त, 24 घंटे फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा. ये ऐसे काम हैं जो बीजेपी ने अपने 20 राज्यों में नहीं कर सकी.
उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो लंबे-लंबे पावर कट होंगे. उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो ये समझना कि आपने पावरकट पर बटन दबाया है.”
इसके अलावा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस कैंपेन को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के टैक्स के पैसे को अपनी जेब में रखने के बजाय जनता पर खर्च किया है, लेकिन अगर बीजेपी आ गई तो ये सब बंद हो जाएगा. इसलिए अपने रेवड़ियों को बचाने के लिए दिल्लीवालों को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनाना होगा.”
Delhi Assembly Election 2025