UP Politics
यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल कर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को बड़ा जख्म दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने वो कर दिखाया, जो बीते 31 साल में बीजेपी ने नहीं किया. बीजेपी ने 9 में से 7 सीट जीतकर साल 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भी अपना टारगेट सेट कर दिया है. इस जीत से बीजेपी नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. बीजेपी नेता तो इस जीत के बाद अब शेरो-शायरियाां भी करने लगे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘सीने में जलन आंखों में तूफान.. उपचुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी की जमीन खिसक गई है. जब भी सपा सत्ता में आई है, राज्य में गुंडों और माफियाओं का आतंक रहा है. उनका काम दूसरों की जमीन और मकानों पर कब्जा करना है. इसलिए राज्य की जनता ने उन्हें नकार दिया है.’
ब्रजेश पाठक ही नहीं बीजेपी के तमाम नेता इस जीत से काफी उत्साहित हैं. राज्य के एक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इस उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को बिल्कुल नकार दिया है. समाजवादी पार्टी की जमीन खिसकने से खलबली मची हुई है. राज्य की जनता ने उपचुनाव में बीजेपी को 9 में से सात सीटें और महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत देकर बड़ा मैसेज दि दिया है. लोगों को सपा सरकार की गुंडई याद है. इसलिए 2027 में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी और सपा साफ हो जाएगी.’
Read Also : CM योगी बने ‘जीत की गारंटी’, महाराष्ट्र चुनाव में 95 फीसद रहा स्ट्राइक रेट, मुंबई में लगे पोस्टर
इस उपचुनाव ने एसपी को गहरा जख्म दिया है तो बीजेपी को साल 2027 को जीतने का मंत्र भी मिल गया है. बीजेपी की 7 सीटों पर जीत ने ये बता दिया है कि साल 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में योगी मॉडल किस तरह से एसपी को आगे घेरने वाली है. खासकर, मुस्लिम बहुल सीटों पर एसपी की हार ने बीजेपी को बड़ा मंत्र दे दिया है. क्योंकि, कुंदरकी जैसी सीट के नतीजे तो कम से कम यही बता रहे हैं.
UP Politics