Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedमेष, सिंह, धनु राशि वालों को आज रहना होगा हेल्थ को लेकर...

मेष, सिंह, धनु राशि वालों को आज रहना होगा हेल्थ को लेकर सावधान, पढ़ें आज का 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal

आज दोपहर 04:43 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेंगी. आज दोपहर 01:26 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृष, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क  राशि में रहेंगे.

वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ -अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries Horoscope)-

चन्द्रमा 4थे  हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है. यूट्यूबर, डाटा एंट्री  बिजनेस, और आर ओ वॉटर प्यूरिफायर बिजनेस में आपको रोज के मुकाबले कम प्रॉफिट हाथ लगेगा. प्रतिद्वद्धियों से आपको जलन होगी. बिजनेसमैन आवेश में आकर कोई फैसला लेने से बचे, अन्यथा उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान होने की आशंका है. वर्कस्पेस  पर बेरोजगारों को कोशिश करने के बाद ही असफलता हाथ लगेगी.

स्टूडेंट्स स्टडी के समय इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स का जितना कम हो सके यूज करें. अन्यथा आँखों से संबंधित कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. संडे  होने के बाद भी आप अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिता पाएंगे. यहाँ के खेल को देखते हुए घरेलू बजट बिगड़ने की आशा है, आकस्मिक खर्च होने की संभावना  है. संतान की आवश्यकताओं की लिस्ट आर्थिक रूप से परेशान कर सकती है, उसे भी उनकी हर जिंद को पूरा करना उन्हें बिगडेल  बना सकती है. बेकार की एक्टिवीटी में लगे रहने से स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से भटक सकता है.  ट्रैवलिंग करते समय हेल्थ को लेकर अलर्ट रहे . 

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-

चन्द्रमा तीसरे  हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें . रिटेल आउटलेट बिजनेस में दिन थोडा सामान्य रहेगा लेकिन किसी पुराने प्रोजेक्टt के मिलने  की संभावना बन सकती है. बिजनेसमैन का कस्टमर के असंतोष का ख्याल रखना चाहिए. वर्कस्प्रेस पर आपको टीम को लिड करने और मेनेजमेंट का ऑफर दिया जा सकता है.  जॉब की तलाश कर रहे लोगों को ई-मेलl या किसी अन्य के द्वारा शुभ सूचना प्राप्त होने की प्रबल संभावना है.

संडे पर फेमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव एण्ड मेरिड लाइफ में लव और आकृषण बढ़ेगा. गले में इफेक्शन को लेकर आप चिंतित और परेशान रहेंगे. “चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परंतु चिंतन कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते. सोशल लेवल पर किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही करें. 

Aaj Ka Rashifal

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-

चन्द्रमा दूसरे  हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें. सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ऑटोमोबाइल बिजनेस में कुछ बदलाव लाने से.. भविष्य में आपको धन लाभ होगा.
वर्कस्पेस  पर कूल माइंड होकर वर्क को पूरा करें. जॉब करने वालों ऑफिस में सभी से प्रेम पूर्ण वातावरण बनाकर रखे ,  हो सकता है कि आपको किसी की बात चुभ जाए लेकिन अपनी प्रतिक्रिया विनम्र ही रखें.

लव और लाइफ पार्टनर पर किसी बात को लेकर आप गुस्सा हो सकते हैं. सोशल  लेवल पर किसी को उसी दिन करने में आप विश्वास करेंगे. जो सीखना है मुझे आज ही सीखना है, कल इसे मुझे काम में लगाना है. फैमली  में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर खुशी का माहौल बना रहेगा.  एसिडिटी से परेशान रहेंगे तेलीय खानपान से दूरिया बनाए रखें. स्टूडेंट्स और खिलाड़ियों को सफलता पाने के लिए अपने-अपने फिल्ड में एकाग्रता बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने लक्ष्य में सफल हो पाएंगे.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)-

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बाद्धिक विकास . सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से होम्योपैथी बिजनेस. आयुर्वेदिक बिजनेस, और फेशन बुटिक बिजनेस में नए कांटेक्ट बनने से आपकी इनकम में इजाफा होगा.  फाइनेंस का काम करने वाले बिजनेसमैन के कस्टमर की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही मुनाफा भी अच्छा होगा. वर्क स्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप सभी  के चहिते बन जाएंगे. जॉब करने वालों को ऑफिस में अधिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है.

बॉडी पेन की समस्या रहेंगी जिसे आप कुछ परेशान रहेंगे . सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आप बड़ों की मौजूदगी में मेटर को शांति तरीके से सुलझाएं. संडे को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने जाएंगे, जिससे लव और मैरिड लाइफ में रिश्तों को मजबूत करने में सफल होंगे. ग्रहों के खेल आपको आलसी बना सकती है ध्यान रहे आलस्य उतना ही करें जिससे आपको नुकसान न हो. क्लोथिंग  एंड टेक्सटाइल, एक्सटेंशन एंड कम्यूनिकेशन और नॉटिकल साइंस स्टूडेंट्स को  exam में सफल होने के लिए अपने फिल्ड में एकाग्रता लानी होगी.

Aaj Ka Rashifal

सिंह राशि (Leo Horoscope)-

चन्द्रमा 12वें  हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी. ऐलोवेरा और मधुमक्खी पालन बिजनेसमैन के मार्केट में फंसे पैसे को आने में देरी होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. बिजनेसमैन आर्थिक मामलों में अधिक सजग रहें निकट के लोग व्यापारिक उन्नति को लेकर षड्यंत्र रच सकते हैं, वर्कस्पेस  पर अटके  हुए और पुराने कार्य को करने के लिए आपको  संघर्ष का सामना करना
पड़ेगा. जॉब करने वालों की ऑफिस के काम की गति कुछ मंद हो  सकती है. रिश्तों  में मजबूती लाने के लिए लव  एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े  के कारण आपका संडे  बेकार जाएगा.
फैमिली में हो रहे विवाद को लेकर आप परेशान  रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

चन्द्रमा 11वें  हाउस में रहेंगे जिससे  प्राफिट को  बढ़ाने  का प्रयास करें. सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से टेंट हाउस बिजनेस, पुष्प विजनेस और लेबर डिलरशिप बिजनेस में तेजी आएगी आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने बिजनेस पर रहेगा जिससे आर्डर  टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस  पर सीनियर्स के कार्यों  से आप मोटीवेट  होंगे  और उनके कार्यो का अनुसरण करेंगे .  जॉब करने वालों दूसरों के बहकावे में आने से बचें और अपने विवेक के आधार पर कार्य करें.

फैमिली में रिलेशन में मीठास आएगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बैठकर पुरानी बातें ताजा करेंगे. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट शेयर की जाएगी.
आपका तीखा व्यवहार दूसरों को दुखी कर सकता है, इसलिए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देने की आदत में सुधार लाएं.

तुला राशि (Libra Horoscope)-

चन्द्रमा 10वें  हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा. इन्वेस्ट एडवाइजर, ड्राई फ्रूट्स बिजनेस, केक एण्ड पेस्ट्री बिजनेस और पार्टी ऑर्गेनाइजर बिजनेस में हार्ड वर्क से आप अपने बिजनेस की ग्रोथ  में इजाफा करेंगे. व्यापारिक मामलो  में दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, बिजनेसमैन का मान सम्मान बढ़ेगा. वर्कस्पेस  पर आपका अपनी स्किल्स को बढ़ाने पर फोकस करें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी वरिष्ठ की सलाह काम आएगी उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी.

लव और शादीशुदा लाइफ में आपका  शांत और सौम्य व्यवहार खुशियां लाएगा, संडे को  फूल एजॉय करेंगे. सोशल लेवल पर आप किसी से ईर्ष्या और किसी  की बुराई करने से बचें. यदि आप किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं. तो इसका मतलब है कि आप अपने आप को सच्चाई की स्वीकृति नहीं देते है. सेहत में सुधार के लिए आप ध्यान और योग को अपनी लाइफ स्टाइल में एड करें. स्ट्रेस फ्री होकर स्टूडेंट्स, खिलाड़ियों अपने अपने फिल्ड में अपने कार्य को पूरा करने में सफल होंगे .  फैमिली में किसी की सेहत  में गिरावट आ सकती है.

Aaj Ka Rashifal

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-

चन्द्रमा 9वें  हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य . इलेक्ट्रॉनिक्स  रिसाइक्लिंग, ट्रायर रिसाइक्लिंग बिजनेस और बैटरी रिसाइक्लिंग बिजनेस में आपको किसी बडी चैन से जुड़ने का अवसर हाथ लगेगा जिससे आपको  कामयाबी मिलेगी. “कामयाबी और नाकामयाबी दोनों जिंदगी के अहम हिस्से है और दोनों ही किसी को जीवन में स्थायी नही है. बिजनेसमैन को अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत को लेकर हताश न हो अनुकूल समय आने पर अपेक्षित परिणाम भी मिलेगा.

वर्कस्पेस पर आप परेशान हो सकते हैं. जॉब करने वालों को ऑफिस के काम में आलस्य न दिखाएं अन्यथा कार्य का भार बढ़ता चला जाएगा. कमजोरी के चलते सेहत गड़बड़ा सकती है. फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी. आप यदि कार्य के चलते यदि खुद को समय नहीं दे पाते हैं, तो अब अपने शौक को भी महत्व दें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ फनी मूड में टाइम स्पेंड करेंगे. एकाएक हो रही यात्रा के कारण आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे.  स्पोर्टस के बड़े इवेंट हो जाने से खिलाड़ी ट्रैक पर ज्यादा पसीना बहाएंगे. 

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है. बिजनेसमैन को पैसे का लेन-देन बहुत सोच समझ कर करना होगा. गलत व्यवहार और कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी समस्या बढ़ सकती है, जिसे आप अपना दुर्भाग्य कहेंगे. फैमिली के घरेलू कार्य में आपको शांति धारण कर लेनी चाहिए. लव और लाइफ पार्टनर को कोई बात आपको टेंशन दे सकती है संडे को लेकर की गई प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा.

ह्यूमन डिवेलपमेंट एंड फमिली स्टडीज, फैशन डिजाइन, इनवायरनमेंटल साइंस और बीएससी स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल पर ध्यान देना होगा, लापरवाही परिणाम खराब कर सकती है. माता-पिता खास ध्यान रखें. स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका बनी हुई है. डब्बे वाले खाने से दूरी बनाएं रखें वरना आपको हाई कॉलस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है. खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस ध्यान से करनी होगी चोट लगने की संभावना बन रही है. ऑफिस में हो रही भागदौड़ को लेकर आप थके हुए रहेंगे

मकर राशि (Capricorn Horoscope)-

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है.  सिद्ध सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से स्क्रॅप गोल्ड बिजेनस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल बिजनेस में टीम वर्क और बेहतर मेनेजमेंट से आर्डर समय कम्पलिट करेंगे. वर्कस्प्रेस पर आपका स्वभाव सभी को आपकी और भा सकता है. जॉब करने वालों ऑफिस में कठिन कार्य भी सरलता से कर पाने में सफल रहेंगे. प्रमोशन के रूप में रिजल्टप्राप्त हो सकता है.

Aaj Ka Rashifal

हेल्थ से रिलेटेड कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. संडे  के दिन सभी मेंबर की मौजूदगी में फैमिली के साथ धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर को खुश करने के प्रयास में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक स्तर पर राजनीति में पोस्ट से दूरी बनाए रखें. स्टूडेंट्स और खिलाड़ियों के लिए दिन बेहतर रहेगा.

कुम्भ  राशि (Aquarius Horoscope)-

चन्द्रमा 6ठे  हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. होटल बिजनेस  में मुनाफा के साथ खर्चे में भी इजाफा होगा. बिजनेस से जुड़ी ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है,  वर्कस्पेस पर आप के स्मार्ट वर्क को देखते हुए विरोधियों को जलन होगी. “यदि कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो इसमे उसकी कोई गलती नहीं है, बल्कि आपकी काबिलियत है, जो उसे जलने पर मजबूर कर रही है. जॉब करने वालों ऑफिस में कार्य करते समय लापरवाही न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ संडे  के दिन का एन्जॉय  करेंगे.  सेहत के मामले में अलर्ट रहे. आपका दिमाग तेजी से कार्य करेगा, जिसके चलते वह कठिन काम को भी अपनी चतुराई से आसानी से सपन्न कर सकेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में से कुछ समय निकालकर फैमिली के साथ बिताए. सोशल लेवल पर आपके कार्यों की सभी प्रसंशा करेंगे. मरीन प्रिंट एड मीडिया टेक्नॉलजी न्यूक्लियर इलेक्ट्रिकल डेयरी टेक्नॉलजी और मैकनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का अपनी स्टडी पर फोकस करने की जरूरत है.

Read Also : हरियाणा में मेयर, चेयरमैन-सदस्यों का 25-30% बढ़ सकता मानदेय बढ़ेगा

मीन राशि (Pisces Horoscope)-

चन्द्रमा 5वें  हाउस में रहेंगे जिससे संतान  से सुख मिलेगा.सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ट्रैवल और टूरिजम बिजनेस में प्रॉफिट की गाड़ी आगे बढेगी. बिजनेसमैन को स्वयं को और बिजनेस को भी नई टेक्नोलॉजी से जोड़ने का प्रयास करना होगा. वर्क स्पेस पर बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना होगा. जॉब करने वालों के किन्हीं कारणों के चलते बॉस के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है.

Aaj Ka Rashifal

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments