Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWS"अपनी मंजी के नीचे लगाएं झाड़ू, कोई पुड़िया ना बाहर निकल आए...

“अपनी मंजी के नीचे लगाएं झाड़ू, कोई पुड़िया ना बाहर निकल आए ” लुधियाना में मजीठिया पर भड़के AAP उम्मीदवार

 AAP And SAD Controversy

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी ने शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर जमकर भड़के। अशोक पराशर ने कहा कि बिक्रम मजीठिया की बातों को लोग भी अब नजरअंदाज करने लगे हैं। लोग अब मजीठिया से कहने लगे हैं कि झूठी राजनीति न करें।

पप्पी ने कहा कि लोगों की सेवा करने की उन्हें राजनीति करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी लोगों की सेवा करने की राजनीति करती है। उन्होंने आगे कहा कि मजीठिया को अपनी मंजी के नीचे झाड़ू लगाना चाहिए। कही कोई पुड़िया तो नहीं गिर गई। पप्पी ने कहा कि मजीठिया को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

चलो हम बताते है आखिरकार क्या है पूरा मामला दरसअल अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी पर कटाक्ष किया था। मजीठिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ने लिखा- लोकां ने पीती तुपका तुपका, AAP ने ब्लेंडर प्राइड पीती बांटे नाल (लोग बुंद बुंद शराब पीते हैं। लेकिन आप सरेआम बड़े बर्तन में शराब पी रही है)।

मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर भी निशाना साधा और लिखा कि पराशर का टिकट भगवंत सिंह मान के कोटे से लगता है। मजीठिया ने लिखा कि लोग लड्डूओं से तोलते हैं लेकिन बदलाव (AAP पार्टी वाले) वाले शराब के साथ तोल रहे हैं।

READ ALSO : चंडीगढ़ में एक मई से पार्किंग फीस होगी ऑनलाइन ,क्यूआर कोड स्कैन कर होगा भुगतान

मजीठिया पोस्ट शेयर करके दावा कर रहे हैं कि आम नेता लड्डूओं से तोले जाते हैं लेकिन बदलाव वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को शराब से तोला जा रहा है।

 AAP And SAD Controversy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments