AAP Badlaav Rally In Pehowa
हरियाणा में कुरूक्षेत्र के पिहोवा अनाज मंडी में AAP की बदलाव रैली हो रही है। जिसमें पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि हमने 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसमें किसी से एक रुपया तो दूर, चाय का कप तक नहीं पिया। इसके उलट हरियाणा की BJP सरकार युवाओं को जंग के बीच रूस-यूक्रेन भेज रही है।
हरियाणा में पहली बार आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके लिए पार्टी पूरे राज्य में 12 अगस्त तक 45 रैलियां करेगी। जिसमें जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सीएम भगवंत मान शामिल होंगे।
पूर्व मंत्री बलबीर सैनी ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में 12 अगस्त तक 45 रैलियां करेगी। इन रैलियों में सुनीता केजरीवाल, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान शिरकत कर रहे हैं। हरियाणा में उनकी पार्टी पूरी 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।
CM ने कहा कि पंजाब में अब पुरानी रिश्वत के मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं। हमने रिश्वतखोरी खत्म की है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 90% घरों का बिजली बिल जीरो आता है। अगर किसी को यकीन न हो तो वह पंजाब के लोगों को पूछकर पता कर सकते हैं।
मान ने कहा-भाजपा धर्म की राजनीति करती है। हम समाज हित के लिए काम कर रहे हैं। हमने पंजाब में 1.70 करोड़ लोग मोहल्ला क्लीनिक से ठीक हुए। मान ने कहा कि मैं अपने गांव में वोट नहीं मांगता। ऐसे ही मुझे यकीन है कि पिहोवा वालों से वोट नहीं मांगने पड़ेंगे।गांव के लोग उनके लिए वोट मांगते है। आप भी मेरे लिए वोट मांग ले।जिस दिन मैं ईमानदारी से काम नहीं करूंगा, उस दिन वोट मांगना छोड़ दूंगा
AAP Badlaav Rally In Pehowa