Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeArts & Entertainment, Celebrities ऐश्वर्या राय की नई सेल्फी आउट, तलाक की खबरों से बेफिक्र दिखीं...

 ऐश्वर्या राय की नई सेल्फी आउट, तलाक की खबरों से बेफिक्र दिखीं अभिषेक बच्चन की वाइफ

Aishwarya Rai New Selfy

 ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन हाल ही में न्यूयॉर्क से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. एयरपोर्ट से मां-बेटी की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. अब इन्हीं सब के बीच दोनों की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों को देखते ही बन रहा है. फोटो में ऐश्वर्या, आराध्या मुबंई एयरपोर्ट पर स्टाफ के साथ पोज देती हुईं काफी प्यारी लग रही हैं.

ऐश्वर्या-आराध्या की इस तस्वीर को अडानी लाउंज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेज पर शेयर की गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हम ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी को अडानी लाउंज में पाकर रोमांचित हैं. हमारे दिन को खुशनुमा बनाने के लिए धन्यवाद! जल्द ही आपसे फिर मिलने का इंतजार है!’. फोटो में मां-बेटी को एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ग्रुप सेल्फी में मुस्कुराती हुईं काफी प्यारी लग रही हैं.

आपको याद दिला दें कि इस तस्वीर से पहले ऐश्वर्या की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उनके एक अमेरिकी फैन ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए ऐश को ‘दयालु’ भी कहा था. ऐश की फैन का नाम जेरी रेयना है जो अमेरिकी अभिनेत्री हैं. उन्होंने ऐश्वर्या के साथ दो तस्वीरें साझा की थीं. इनमें से एक हाल ही की न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात की है और दूसरी कई साल पहले की.

ऐश्वर्या संग अपनी सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में जेरी ने लिखा, ‘एक ही जीवनकाल में अपने आदर्श से दो बार मिलना ग्रिड में एक स्थान हासिल करने जैसा है. मुझे मेरे सबसे बेकाबू रूप में देखने के लिए स्वाइप करें… ऐश (ऐश्वर्या), हमेशा मेरे प्रति इतनी दयालु होने के लिए धन्यवाद. जब मैंने आपको मेरे जीवन में आपके प्रभाव के बारे में बताया तो आपने बहुत ध्यान से सुना. इसके लिए आपको धन्यवाद देना हमेशा मेरा सपना था. मैं आपके लिए इस दुनिया की सारी खुशियां और आनंद की कामना करती हूं.

Read Also : हरियाणा में 4 दिन में 90 विधानसभाओं में पहुंचेगी भाजपा, मीटिंग में रेजुलूशन कमेटी का गठन

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से ऐश-अभिषेक को लेकर नेगेटिव खबरों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं है. हालांकि, इन खबरों पर कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Aishwarya Rai New Selfy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments