amazon add
सालों पहले विज्ञापन का जरिया टीवी या रेडियो हुआ करते थे. लेकिन इंटरनेट के आने से अब हर सोशल मीडिया, हर वेब पेज पर आपको ऐड दिखाई दे जाते हैं. कुछ विज्ञापन तो कई बार हमारे काम आ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर सिर घुम जाता है. ऐसा ही कुछ आपके साथ भी कभी न कभी हुआ होगा. इस बीच इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने के दौरान एक अमेज़न का विज्ञापन दिखाई देता है, जिसका स्क्रीनशॉट नीचे लगाया गया है. इस ऐड (ad) पर जब पहली नज़र पड़ती है तो आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो सकता है?
इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है. इस विज्ञापन के पेज पर Shop now के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है. जब इसपर क्लिक किया गया तो एक पेज खुलता है, जिसका स्क्रीनशॉट भी नीचे लगा दिया गया है.
पेज खुलने पर आपकी नज़र कीमत पर जाती है तो यहां दाम 3,899 रुपये लिखा हुआ है. कीमत देखकर एक बार फिर से शॉक लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन जब आप इसके डिस्क्रिप्शन को देखते हैं तो इसकी असल कहानी समझ में आती है.
READ ALSO : कमजोर कहानी पर भारी पड़ी राजकुमार-जाह्नवी की जोड़ी
डिस्काउंट के बाद की है कीमत
ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है. यानी कि मैट का है. पता चलता है कि ये 5 फीट का रबट मैट है जिसका दाम 3,899 रुपये रुपये बताया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया गया है कि ये कीमत 62% की छूट के बाद की है. इसके अलावा विज्ञापन पर इसकी रेटिंग भी 5 स्टार दिखाई गई है.
amazon add